फर्जी एक्साइज दारोगा पुलिस बनकर करता था ठगी : कैमूर में 3 गिरफ्तार, हथकड़ी, हथियार सहित कई चीजें मिली, 7 आपराधिक मामले दर्ज
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
कैमूर के चैनपुर थाना की पुलिस ने उत्तर प्रदेश के फर्जी एक्साइज दारोगा सहित तीन को गिरफ्तार किया। साथ ही कार भी जब्त की है। तलाशी लेने पर दो मोबाइल, एक रस्सी लगी हथकड़ी, एक नकली बिग, पिस्टल रखने का होलेस्टर, पुलिस वर्दी की बेल्ट और 22000 कैश बरामद हुआ है।फर्जी एक्साइज दारोगा बनकर उत्तर प्रदेश, कैमूर में लोगों को जेल भेजने और गोली मारने की धमकी देकर पैसे लूटने का काम करते थे।
गिरफ्तार सभी आरोपी यूपी के रहने वाले हैं। मुख्य सरगना उत्तर प्रदेश के वाराणसी के रामनगर थाना का त्रिलोकी चौहान बताया जा रहा है। उसके ऊपर वाराणसी में सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले सिक्योरिटी गार्ड में नौकरी करता था, जहां प्रतिनियुक्ति वहीं पर हो गई थी लूट जिसमें इसकी पाई गई थी संलिप्तता। वहां से हटाने के बाद उसने यह काम करना शुरू किया,भभुआ डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि चैनपुर थाना अंतर्गत एक गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी एक्साइज का दरोगा तो कभी बिहार पुलिस बताकर पैसे की लूट करता था।
अपने आप को एक्साइज दारोगा बताकर पैसे की मांग करने लगा और कहने लगा कि पैसा दो नहीं तो जान से मार देंगे।हाटा से एक व्यक्ति को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। 20 हजार इनके पास से ले लिया। मोबाइल से अपने नंबर पर 22000 ट्रांसफर करा लिए। घटना में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले का मुख्य मास्टरमाइंड त्रिलोकी चौहान है, जो उत्तर प्रदेश के रामनगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह पूर्व में सिक्योरिटी गार्ड का नौकरी करता था। उत्तर प्रदेश में भी जो गांजा बेचते थे उनको फंसाने के डर से पैसे की उगाही करता था। बिहार में शराब के नाम पर पैसे का उगाही करता था। इसके ऊपर लूट चोरी आर्म्स एक्ट सहित सात मामले अलग-अलग थाने में दर्ज है।
यह भी पढ़े
बिहार में अभी होती रहेगी झमाझम बारिश,क्यों?
छपरा में बहला फुसलाकर नाबालिग से रेप करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
बिहार के मधेपुरा में यूपी की शिक्षिका ने की आत्महत्या,क्यों?
मानपुर के जगदीशपुर में महिला को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
बिहारी छात्रों के बंगाल आकर परीक्षा देने पर क्यों की गई मारपीट?
सावधान! बिहार में दिखेगा चक्रवाती तूफान का कहर, कई जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी
मछली मारने से सुमन को किया था मना, नहीं माना तो अपराधियों ने हत्या कर नदी के किनारे फेंका
पाक्सो मामले की स्पीडी ट्रायल के तहत हुई सुनवाई में आरोपी को 20 साल सश्रम कारावास की सजा
धरनी छापर चेक-पोस्ट पर चार होमगार्ड और एक चौकीदार के बैग से मिली शराब, हुआ एफआईआर
सांसद संजय राउत को न्यायालय ने जेल की सजा क्यों सुनाई?