फर्जी जमाबंदी से रजिस्ट्री कराकर अबैध कब्जा जमाया
श्रीनारद मीडिया, देवेन्द्र तिवारी, बसंतपुर, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के नबीगंज प्रखंड के नरहरपुर निवासी स्व राजनारायण सिंह के पुत्र श्री प्रकाश सिंह ने गांव के ही कुछ दबंगों द्धारा अपनी भूमि को फर्जी जमाबंदी के सहारे रजिस्ट्री कराने व अवैध निर्माण कर जमीन कब्जा करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ बरिय पदाधिकारियो को आवेदन दिये है। श्रीप्रकाश सिंह ने कहा है कि जमाबंदी न 27,खाता न 76,सर्वे न 993 रकबा 4कठा 6 धुर जमीन है जो मेरे दखल कब्जा में है। लेकिन उक्त जमीन पर सबीता कुंवर, धर्मवीर सिंह,यशवीर सिंह के द्धारा लगभग 10-12 कड़ी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया गया है।तथा उनके द्धारा लगातार मिट्टी भराई,ईंट सोलिंग कर प्लास्तर करना तथा पिलर खड़ा कर अतिक्रमण का कार्य किया जा रहा है।जिसकी सुचना वरीय अधिकारियों को दी गयी है।
यह भी पढ़े
बिहार में परामर्श समिति के स्ट्रक्चर पर नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर.
मदारपुर के मुन्ना हत्याकांड में पिता के बयान पर एफआईआर दर्ज , 9 नामजद , 4 गये जेल
जरती माई मन्दिर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच उठे विवाद के बाद जमकर मारपीट
बिहार में नई गाइडलाइन जारी: एक दिन बीच कर खुलेंगी सारी दुकानें
सीवान फतेहपुर के आदित्य अंशु ने बीपीएससी परीक्षा पास कर बना पंचायती राज पदाधिकारी
लिव-इन रिलेशन में रहने के फैसले का मूल्यांकन करना अदालत का काम नहीं : हाईकोर्ट