गाड़ी में प्रेस लिखकर घूमने वाले नकली पत्रकारों की अब खैर नहीं, होगी सख्त कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,सेंट्रल डेस्क
कमिश्नरेट पुलिस ने गाड़ी में प्रेस लिखकर घूमने वाले नकली पत्रकारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए निर्णय लिया है। गाड़ियों की जांच की जाएगी अगर गाड़ी में प्रेस लिखकर कोई भी नकली पत्रकार पाया गया या फिर किसी भी तरह की अपराध कार्य में वह शामिल होने की बात का पता चला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
हाल ही में कमिश्नरेट पुलिस ने एक वेब पोर्टल के कुछ पत्रकार और कर्मचारियों का काला साम्राज्य के बारे में पर्दाफाश करने के बाद अब नकली पत्रकारों को सतर्क किया है। इसके लिए पुलिस कमिश्नर सोमेंद्र प्रियदर्शी ने तमाम गणमान्य में प्रतिनिधियों का सहयोग भी मांगा है। विदित है कि, एक खदान व्यापारी को रंगदारी की मांग कर अपहरण करना और बाद में कैद कर उत्पीड़न करने की घटना में भुवनेश्वर में कमिश्नरेट पुलिस एक महिला पत्रकार समेत चार को गिरफ्तार किया था।
मंगलवार को कटक में आयोजित पत्रकार सम्मेलन के दौरान पुलिस कमिश्नर सौमेंद्र प्रियदर्शी ने कहा कि, भुवनेश्वर में कुछ दिन पहले मीडिया की आड़ में कुछ लोग रंगदारी की मांग कर रहे थे। मीडिया का सिंबल भी इस्तेमाल कर रहे थे। इस समय कौन नकली और कौन असली है स्वतंत्र तौर पर जांच ना करने से कैसे पता चलेगा। असली पत्रकार कौन है नहीं पता चल सकेगा। हम हर एक को जांच करेंगे, इसके लिए सभी को सहयोग करना जरूरी है। खासतौर पर गण माध्यम का सहयोग बहुत ही आवश्यक है।
गाड़ी में प्रेस लिखकर अपराधिक कार्य करना, टोलगेट चेक पोस्ट से भागने की कोशिश करने वाले नकली पत्रकारों को काबू किया जा सकता है। ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर काफी हद तक नकली पत्रकार के तौर पर प्रेस लिखकर घूमने वाले लोग सामने आ सकेंगे। पुलिस कमिश्नर सोमेंद्र प्रियदर्शी ने यह खुलासा किया है।