फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
*मामला दोन मठ के उतराधिकारी महंथ राजकेश्वर भारती के नाम का आधार कार्ड बनवाने का है।
* पहले भी चोरी-लूट-डकैती, जालसाजी व फर्जीवाड़ा के आरोप में कई थानों की पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा कांडों में महंथ सिंह को भेज चुकी है जेल।
श्री नारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली थानाक्षेत्र के ग्राम सरना (बेचन राय के टोला) निवासी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को स्थानीय पुलिस ने गलत साक्ष्य के आधार पर दोन मठ के उतराधिकारी महंथ राजकेश्वर भारती के नाम का आधार कार्ड बनवाने व इनके चल अचल संपत्ति को हड़पने के लिए साजिश रचने से संबंधित एक फर्जीवाड़े के मामला में शुक्रवार को देरशाम में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पहले भी चोरी-लूट-डकैती, जालसाजी व फर्जीवाड़ा के आरोप में यूपी और बिहार के कई थानों की पुलिस ने आधा दर्जन से ज्यादा कांडों में जेल भेज चुकी है।
जानकारी हो दोन मठ के उत्तराधिकारी महंत राजकेश्वर भारती के पुत्र भारत भूषण भारती ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से स्थानीय थाना में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सरना (बेचन राय के टोला) निवासी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय उनके पिता राजकेश्वर भारती के नाम का आधार कार्ड गलत तरीके से जालसाजी करते हुए बनवाया है।
इनको पता तब चला जब महंथ सिंह का फर्जी आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा कार्ड में अंकित पता दोन मठिया पर पहुंचा। पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि महंत सिंह उर्फ मुसाफिर राय पूर्व से ही वास्तविक महंथ राजकेश्वर भारती के जगह- जमीन को अवैध रूप से विक्रय करने के कि फिराक में है और इसी षड्यंत्र को मूर्त रूप देने के लिए महंत सिंह ने जालसाजी करते हुए इनके पिता महंथ राजकेश्वर भारती का फर्जी आधार कार्ड भी बनवाने का काम किया है।
यह भी पढ़े
अफ़सरशाही के दौर में रेलवे से बेदाग़ सेवानिवृत्त होना बड़ी बात : डाॅ.ऐनुल बरौलवी
राम नाम के प्रभाव से हलाहल विष भी शिव के लिए अमृत बन गया : पवनदास शास्त्री
सारण जिला मे जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ का होगा विस्तार : डॉo बी के सिंह
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रतिमा की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया
आरएसएस किसी मंदिर के लिए कोई आंदोलन नहीं करने वाला–मोहन भागवत.