घर के बंद कमरे में छापी जा रही थी जाली नोट, पुलिस ने छापेमारी कर जाली नोट के साथ सरंगना को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
प्रिंटर मशीन के माध्यम से वर्षों से जाली नोट छाप तस्करी हो रही थी।सारण पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार एलटीएफ के टीम अमनौर भेल्दी मढौरा पुलिस द्वारा मंगलवार की देर संध्या सलखुआ गांव में बच्चा तिवारी के घर छापेमारी किया।जहाँ पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है।बंद कमरे में छापी जा रही थी जाली नोट,पुलिस ने नोट छापने वाली मशीन के साथ जाली नोट के सरंगना को गिरफ्तार किया है।पुलिस थाना लाकर गिरफ्तार चारो सरंगना से पूछ ताछ कर रही है।
गिरफ्तार सलखुआ गांव के बच्चा तिवारी के विरुद्ध पूर्व में चोरी छिनतई लूट चिट फंड जैसे सैकड़ो मामले के नामजद अभ्युक्त थे।
सलखुआ गांव मही नदी के किनारे बसा अपहर पंचायत के अंतर्गत आता है।यहाँ लगभग आठ से दस घर राजपूत चार से पांच घर पंडित का घर है।बच्चा तिवारी का आपराधिक गतिविधियों शुरू से ही रहा है।पहले वे चावल व कीमती पथरो का तस्करी नेपाल से किया करते थे।इनके बीरुद्ध लगभग सौ से अधिक लूट डकैती तस्करी छिनतई जैसे कई थानों में मामला दर्ज था।बीच मे कुछ दिनों के लिए इस तरह के कार्य को छोड़ दिये थे।ग्रामीणों ने बताया कि इनके घर बराबर कई तरह के लोगो का आना जाना रहता था लेकिन सभी लोग उनके कार्य बिचार से परिपक्व थे।इस लिए इस सम्बंध में कोई ग्रामीण आने जाने वाले लोगो का नोटिस नही करते थे।
तस्कर बच्चा तिवारी के दो पुत्र है लेकिन दोनों अलग रूप में।
बच्चा तिवारी के दो पुत्र है एक राजू तिवारी बड़ा पुत्र है जो कोलकाता में ब्यवसाई है।इनका शादी नही हुआ है।वही छोटा पुत्र राजेश तिवारी शिक्षक व इनकी पत्नी शिक्षिका है।इन्होंने बताया कि पिता के इस तरह के कार्यो से हमलोग काफी नाखुश रहते है।कई बार हमलोगों ने मना किया,मना करने के कारण इस तरह के कारनामे छोर चुके थे लेकिन कैसे पुनः यह कार्य शुरू कर दिया पता ही नही चला ,जब पुलिस घर पर छापेमारी शुरू किया तो हम सभी परिवार अचंभित हो गए।
छापेमारी के दौरान पुलिस को नोट छापने वाली हर सामग्री है बरामद
सूत्रों केअनुसार पुलिस छापेमारी के दौरान लाखो नगदी रुपया।प्रिंटर मसीन नोट छापने वाला 36 बंडल कागज,नोट के काटा हुआ कागज प्रिंटर केमिकल आदि बरामद होने की बात कही जा रही है।
नोट छापने के मसीन प्रिंटर कागज लिक्विड स्याही नोट छापने वाला कट्टा कागज के बंडल समेत चार तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
छापेमारी के सम्बंध में पूछने पर थाना अध्यक्ष पिन्टू कुमार ने कुछ भी बताने से इनकार कर रहे है।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में हमारे बरिय अधिकारी से बात कर सकते है।
यह भी पढ़े
डॉ रोहिणी आचार्य भारी बहुमत से जीतेंगी : सुनील सिंह एमएलसी
जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बिहार में आज होगी जोरदार बारिश, 50KM की रफ्तार से चलेगी आंधी, 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
दारोगा का कान काटा, पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई; भागकर बचाई जान, बिहार में हो क्या रहा है?
Raghunathpur: लोकसभा चुनाव को लेकर भाकपा माले की हुई बैठक, कार्यकर्ताओं को मिला टास्क
सिसवन की खबरें : मतदान के दिन मतदान केंद्रों का होगा लाइव प्रसारण
सीतामढ़ी में दोहरी नागरिकता रखने वाले मुखिया जी जाएंगे जेल, पहले कुर्सी छिनी अब FIR; जानें मामला
बिहार एसटीएफ और मुजफ्फरपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, AK-47 के साथ तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार