सर्पदंश में दो मृत के परिजनों को मिले चार-चार लाख के चेक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक,सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांवों में पिछ्ले वर्ष सर्प दंश से दो शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई थी जिसमें दोनों मृतक के आश्रितों को सीओ ललित कुमार सिंह ने बिहार आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से चार चार लाख का चेक सौंपा। मौके पर राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष व सोनौली मुखिया प्रत्याशी इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू मौजूद रहे। पहला सोनौली पंचायत के गोढना गांव में पिछले वर्ष 2020 में पतलू राय की बेटी खुशी कुमारी को सांप ने डंस लिया जिसमें उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। वही जजौली गांव के वार्ड 5 निवासी अनिल सिंह की पत्नी शोभा देवी की भी सांप के डंसने से इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनों मृतक के परिजन पतलू राय और अनिल सिंह को बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के तरफ से मुवाअजा मिलना था पर जिस पर इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कागजी कार्रवाई कराते हुए सीओ ललित कुमार सिंह से दोनों आश्रित को चार चार लाख का चेक दिया गया।
यह भी पढ़े
शहीद प्रेमनाथ की आठवीं पुण्यतिथि पर सैकड़ों लोगों ने किया पुष्पांजलि अर्पित
बिहार में 20 सितंबर से पंचायत चुनाव, 10 चरणों में होगा मतदान, सरकार को भेजा गया प्रस्ताव
जदयू सांसद का बड़ा बयान- मोदी सरकार मानी तो ठीक वरना नीतीश सरकार करवाएगी जातीय जनगणना