सीवान में ट्रेन की चपेट में आने से दो मासूमों समेत 4 लोगों की मौत से टूट गया परिवार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान के मैरवा लक्ष्मीपुर में ट्रेन से कटकर चार लोगों की मौत गत दिनों हो गई, इस घटना से आम जन काफी मर्माहत है. घटना सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास घटी जहां ट्रेन की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं.
घटना सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर मैरवा स्टेशन के पास लक्ष्मी रेलवे लाइन के पास की है.बताया जा रहा है कि गेहूं की कटनी करके महिला अपने बच्चों को लेकर घर लौट रही थी तभी दो बच्चे रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों बच्चों को बचाने के क्रम में दोनों महिलाएं भी ट्रेन की चपेट में आ गईं जिससे चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रैक पर अचानक से ट्रेन आने से घटंना घटी. इस घटना से रेलवे ट्रैक पर अफरातफरी का माहौल हो गया.
मृतक सभी लोग लक्ष्मीपुर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. सभी गेहूं की कटनी करके अपने घर लौट रहे थे तभी ये घटना लक्ष्मीपुर रेलवे लाइन के पास हुई. चारों मृतक एक ही परिवार के रहने वाले हैं. घटना के बाद रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे मामले की जांच में जुड़ गई है. मृतकों में श्रीमती देवी (32), दिलबहार कुमार, खुशी कुमारी, नीतू देवी हैं. सभी एक ही परिवार के रहने वाले हैं सभी लोगों का घर सीवान का सुमेरपुर गांव बाताया जाता है.
यह भी पढ़े
दस लाख की ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
अंतरराष्ट्रीय साइबर फ्रॉड गिरोह का 11 अपराधी गिरफ्तार, खातों से उड़ाए गए 93 लाख रुपये कराया होल्ड
बिहार में पिता से परेशान बेटे ने बाप को कराया गिरफ्तार, पॉकेट में डाल दिया कारतूस! जानें मामला
अनियंत्रित टैम्पु ने बिजली की खम्भे में मारा टक्कर, एक की मौत, अन्य घायल
मशरक की खबरें : बैंक का लोन नहीं चुकाने पर घर को किया गया सील
संवैधानिक नैतिकता के समक्ष चुनौतियों का आकलन
भारतीय चुनावों में VVPAT प्रणाली चर्चा में क्यों है ?