परिवार वाले शादी को नहीं हुए तैयार, प्रेमी युगल ने जहर खाकर दी जान
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
यूपी के जौनपुर में सुजानगंज थाना क्षेत्र प्रेमी युगल ने शादी न कर पाने से दुखी होकर बुधवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया। इससे दोनों की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने दोनों लाश को कब्जे में ले लिया। दोनों शादी करना चाहते थे। लेकिन परिवार के लोग नहीं मान रहे थे। इसी से दुखी होकर दोनों ने विषाक्त पदार्थ खाया है। घटना को लेकर लोग स्तब्ध रहे।
सराय भोगी गांव निवासी कैलाश नाथ गौड़ के बड़े बेटे की शादी उमरपुर गांव निवासी शंभूनाथ गौड़ की बड़ी पुत्री से तय हुई थी। बड़े भाई की शादी तय होने के बाद प्रेमी सतेंद्र (22) अपने भाई के ससुराल आने जाने लगा। इस दौरान भाभी की छोटी 19 वर्षीय बहन से उसकी मुलाकात हो गई। दोनों मोबाइल से बात करना शुरू कर दिए। दोनों में इस कदर प्यार हो गया कि भाई भाभी को छोड़कर खुद ही शादी करने पर दोनो आमादा हो गए।
परिजनों का मानना था कि अभी बड़े लड़के की शादी हुई नही और उसी घर में छोटे लड़के की शादी कैसे हो जाए। इस बीच प्रेमी सतेंद्र को सूचना मिली की उसकी प्रेमिका की शादी कहीं और होने की बात चल रही है। इसी बात से नाराज प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ जहर खाकर मौत को गले लगाने का निर्णय कर लिए। युवती मौजूदा समय में महाराजगंज थाना क्षेत्र के बयहारी लोहिंदा गांव में बहन के घर गई थी वहीं पर युवक भी पहुंच गया था। दोनों ने वही सड़क के किनारे विषाक्त पदार्थ खा लिए। बेहोशी की हालत में दोनों देखे गए। स्थानीय लोगों द्वारा परिजनों को सूचना दी गयी।
सूचना पाकर परिजन आनन फानन में गाड़ी की व्यवस्था कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज ले आए। जहां पर डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर दोनो की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एंबुलेंस आती उसके पहले ही युवती की मौत हो गयी। प्रेमिका घर पर ही रहती थी जबकि प्रेमी मुंबई में रहकर रोजी रोटी चलाता था। लाक डाउन के कारण पिछले एक वर्ष से घर पर ही रहता था। प्रेमिका की मौत सुजानगंज में ही हो गई जबकि प्रेमी सतेंद्र की मौत जिला चिकित्सालय जौनपुर में हो गई।
यह भी पढ़े
जेल से छूटते ही दुष्कर्म के आरोपी ने रेप पीड़िता को जिंदा जलाया, हालत गंभीर
55 की उम्र में 25 साल की युवती से दूसरी शादी, पहली पत्नी ने किया ऐतराज तो दिया ऐसा जबाब
सब इंस्पेक्टर पर आशिकी का चढ़ेे भूत को ग्रामीणों ने लात जूतों से उतारा
आखिर क्यों मनाया जाता है पृथ्वी दिवस?
रखें सकारात्मक सोच, तनाव से उबरने के लिए करें ये काम.