एक महीना में दो प्राथमिकी से परेशान है परिवार

एक महीना में दो प्राथमिकी से परेशान है परिवार
परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं बाहर
एसपी से जांच करने की किया मांग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सुबाष शर्मा, सिवान (बिहार):

सीवान जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के पिनार्थ खुर्द गांव निवासी सुशील शर्मा पिता दरोगा शर्मा ने सिवान एसपी शैलेश कुमार सिनहा को एक आवेदन दिया है। आवेदन में श्री शर्मा ने कहा है कि मेरी ही पटीदार में लगने वाली चाची झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया है।

मुकदमा में राजकोकिल शर्मा, सुशील शर्मा, राजेश्वर शर्मा पुत्र दरोगा शर्मा, विजेंद्र शर्मा, धनंजय शर्मा दोनों पिता कोकिल शर्मा, संजय शर्मा, राजेश्वर शर्मा, रवि शर्मा, सतीश शर्मा, रणजीत शर्मा, नीतीश कुमार उम्र 15 वर्ष पिता वीरेंद्र शर्मा को आरोपित किया है। यह आवेदन मेरी चाची ललिता कुंवर ने थाना में 9/7/23 को दिया था, इस पर पुलिस ने 26/7/23 को मुकदमा दर्ज कर लिया, जबकि घटना के दिन विजेंद्र शर्मा पिता राजकोकिल शर्मा उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 11 में प्राइवेट कंपनी में कार्य कर रहे थे।

उनके कंपनी के द्वारा लेटर पैड, उपस्थिति पंजी इनके पास है। वही धनंजय शर्मा पिता राज कोकिल शर्मा कल्याण महाराष्ट्र में कार्य कर रहे थे। रवीश कुमार शर्मा पिता विजेंद्र शर्मा सूरत गुजरात में कार्यरत थे। सतीश शर्मा पिता विजेंद्र शर्मा, रणजीत शर्मा पिता विजेंद्र शर्मा दिनांक 8/7/23 को अहमदाबाद गए, वहा एक दिन रुकने के बाद वहां से उपेंद्र कुमार पिता शत्रुघ्न प्रसाद, संतलाल पंडित पिता राजगिरी पंडित दोनों गांव निवासी चारों मुंबई एक साथ कार्य कर रहे हैं। इसके बाद भी 26/7/23 को पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, जबकि घर पर राज कोकिल शर्मा, सुशील शर्मा, राज महेश्वर शर्मा पिता दुर्गा शर्मा ही रहते हैं।

इन तीनों का उम्र करीब 60 वर्ष लेकर 70 वर्ष है, यह लोग किसी से झगड़ा नहीं करते हैं, जबकि आवेदक ललित कुंवर के द्वारा इन पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया और परेशान किया जा रहा है। एक अभियुक्त नीतीश कुमार पिता वीरेंद्र शर्मा अभी नाबालिक है और मैट्रिक में पढ़ कर रहा है, उसके भविष्य के साथ भी खिलवाड़ करने के लिए प्राथमिक दर्ज कर दिया गया है । आवेदन में पीड़ित श्री शर्मा ने कहा है कि ललिता कुवर मेरी खुद चाची है, उनकी पुत्री मेरी बहन लगती है, मैं उसके साथ क्यों मारपीट करूंगा और गलत निगाह से क्यों देखूंगा । मेरे परिवार के लोगों को इनके द्वारा परेशान किया जा रहा है। श्री सुशील शर्मा ने आवेदन में कहा है कि अभी एक मुकदमा ललिता कुवर ने किया ही था कि एक और मुकदमा दर्ज करने के लिए 4 अगस्त को थाना में आवेदन दे दिया।

इस पर दरौदा पुलिस ने 7 अगस्त को प्राथमिक दर्ज करते हुए सुशील शर्मा राज कोकिल शर्मा, राज महेश्वर शर्मा पुत्र दरोगा शर्मा, आशा देवी पति ऋषि मुनि शर्मा, अहिल्यादेवी पति पुष्पेंद्र शर्मा, अनु कुमारी पिता पुष्पेंद्र शर्मा को आरोपित कर दिया। उन्होंने कहां है कि अभी हम लोग एक आवेदन से परेशान थे कि मेरी चाची ने दूसरा मुकदमा भी कर दिया। एक महीना में हम लोग कैसे दो बार झगड़ा कर देंगे। श्री शर्मा ने एसपी को आवेदन देकर कहा है कि आप जांच कर उचित कार्रवाई करने की कृपा करें, अगर हमारे परिवार के लोग उसे दिन घर पर थे तो उन पर कार्रवाई करें जो नहीं है उन पर जांच करें।

प्राथमिक में चाची ने कहा है कि सभी अभियुक्त मारपीट किया है, कपड़ा फाड़ दिया हैं, जबकि यह मामला सरासर गलत है। इस कारण मेरे परिवार की छवि धूमिल हो रही है। मेरे चाची के द्वारा महिला के साथ-साथ मेरी पोती अनु कुमारी का भी नाम दिया गया है, जबकि उसकी शादी करना है। उन्होंने एसपी से जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग किया है। श्री शर्मा ने अपने आवेदन में परिवार के सदस्यों को बाहर में रहने का पेपर भी लगा दिया है,ताकि दूध का दूध और पानी का पानी साफ हो सके।इस पर पीड़ित के बातों को सुनते हुए एसपी श्री सिन्हा ने कहा है कि जांच किया जाएगा,अपलोग परेशान ना हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!