बड़हरिया में मारपीट में घायल वृद्ध की मौत पर भड़के परिजन व ग्रामीण
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के रसूलपुर में मारपीट में गंभीर रूप से घायल जालिम बैठा की रविवार की सुबह मौत हो गयी। इस पर आक्रोशित परिजन ने दोषियों की अविलंब गिरफ्तारी और वरीय पदाधिकारियों के बुलाने पर ही शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की मांग करने लगे।
हालांकि बाद में पुलिस पदाधिकारियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं के समझाने-बुझाने पर जालिम बैठा(60) को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीवान भेजा गया।बताया जाता है कि 12 दिसंबर की भोर में जालिम बैठा के पड़ोसी नूर मोहम्मद के परिजनों ने जालिम बैठा, उनकी पत्नी शायरा खातून, पुत्र बाबूजान आदि को मारपीट कर गंभीर रुप से जख्मी कर दिया।
मारपीट का कारण भूमि संबंधित विवाद बताया जाता है। उस मारपीट में गंभीर रुप से घायल जालिम बैठा की इलाज के बाद घर आने पर रविवार की सुबह छह मौत हो गयी। स्थानीय लोगों का कहना था कि पुलिस ने अब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की।
बाद में थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा के साथ समाजसेवी मनोज सिंह,पूर्व मुखिया इमाम इरतिजा, भरत राम, हसमुद्दीन,इश्तेयाक अहमद के समझाने -बुझाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सीवान भेजा गया। थानाध्यक्ष रुपेश वर्मा ने बताया कि सभी नामजद घर छोड़कर फरार हो चुके हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
यह भी पढ़े
स्कूल के वार्षिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाया अपना हुनर
सीवान में वाणी ईएनटी का हुआ शुभारंभ
राधेश्याम सिंह मेमोरियल ट्रस्ट की बैठक धनौरा में हुई
3.5 लाख बच्चों के डबल नामांकन से बिहार सरकार को 200 करोड़ की चपत, शिक्षा मंत्री ने लिया एक्शन
अंकुश ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर सारण जिले का नाम रौशन किया
मांझी की खबरें : नवसृजित विद्यालय को मिला डेस्क बेंच तौफा पाकर खुश हुए बच्चें