बच्चों के विवाद में परिजन पड़े कूद.जमकर हुई मारपीट.एक घायल
घायल अस्पताल में भर्ती.थाने को दी गई शिकायत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के कडसर गांव में होली के सुबह मंगलवार को मारपीट के मामले में एक 50 वर्षीय व्यक्ति घायल होकर थाने पहुचा.जिसे पुलिस पदाधिकारियों ने इलाज हेतु रेफरल अस्पताल को भेज दिया.घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि आपस मे खेल रहे बच्चे व उनके बीच हुए विवाद में परिजनों के शामिल होने से विवाद मारपीट में तब्दील हो गया.कडसर गांव निवासी धुरेन्द्र मांझी , पारस मांझी , अभिषेक मांझी व राहुल मांझी सहित अन्य चार ने मिलकर 50 वर्षीय जगदेव राम,पिता-फुलेना राम को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया ।
जिसका उपचार रघुनाथपुर रेफरल अस्पताल में चल रहा है । इस बाबत थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़े…
- 24 घंटे में 56 हजार से अधिक केस, 271 लोगों की गई जान.
- बिहार में जमीन खरीद बिक्री में दाखिल खारिज को लेकर होने जा रहा बड़ा बदलाव.
- बिहार में शराब तस्करों के जब्त घर और गोदामों में खोले जाएंगे पुलिस पिकेट.
- बिहार के भागलपुर में पुलिस की पिटाई से सिंचाई विभाग कर्मी की मौत पर बवाल.
- होली में रंगा भारत, कहीं उड़ा गुलाल तो कहीं रंगों की बरसात.