परिवार नियोजन संबंधी जानकारियाँ अब एक क्लिक दूर
करें क्यूआर कोड स्कैन या 9031691691 पर करें व्हाट्सएप:
श्रीनारद मीडिया, सहरसा, (बिहार):
परिवार नियोजन अभियान को सफल बनाने एवं इसके संदेश को समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुँचाने के उद्देश्य से सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग काफी संवेदनशील हे। इसे सार्थक रूप देने के लिए आवश्यक सभी निर्णय लिये जा रहे हैं वहीं लोगों में परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से कई प्रकार की गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक संख्या में लोग इसके बारे में जानें एवं इसे अपनायें। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया के सहयोग से व्हाट्सएप बोर्ड नामक एक एप जारी किया गया है। जिसपर क्लिक करते ही परिवार नियोजन संबंधी सभी प्रकार की (स्थायी एवं अस्थायी) जानकारियाँ आपके मोबाइल स्क्रीन पर उपलब्ध हो जायेंगी। इस एप के माध्यम से घर बैठे परिवार नियोजन संबंधी जानकारी कोई भी ले सकते हैं।
मोबाइल नंबर सेव कर व्हाट्स एप फंक्शन में करना है क्लिक:
केयर इंडिया के परिवार नियोजन के जिला समन्वयक श्रवण कुमार ने बताया, लोगों में परिवार नियोजन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिए कोमल दीदी व्हाट्सएप बोर्ड बनाया गया है। जिसका नम्बर 9031691691 है। इस नंबर पर कोई भी व्यक्ति सुविधाजनक तरीके से परिवार नियोजन संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए जानकारी प्राप्त करने वाले को यह नम्बर अपने मोबाइल में सेव करना होगा। जिसके बाद व्हाट्सएप फंक्शन में जाकर अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर क्लिक करना है। इसके बाद आने वाले विकल्पों पर क्लिक कर कोई भी व्यक्ति परिवार नियोजन संबंधी सभी प्रकार की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रकार बिना घर से बाहर जाये परिवार नियोजन संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने बताया जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों, अनुमंडलीय अस्पताल सहित सदर अस्पताल में कागज पर छपे क्यूआर कोड को स्कैन कर भी परिवार नियोजन संबंधी जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है। परिवार कल्याण कार्यक्रम के प्रचार प्रसार के लिए आशा कार्यकर्त्ता, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका, एएनएम एवं अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं के कर्मियों से भी आवश्यक सहयोग लिया जा रहा है।
पूर्ण गोपनीयता के साथ दी जाएगी जानकारी:
केयर इंडिया के जिला परिवार नियोजन समन्वयक श्रवण कुमार ने बताया इस एप के माध्यम से जानकारी प्राप्त करने वाले लाभार्थियों के किसी प्रकार की जानकारी सार्वजनिक नहीं की जाएगी, उनकी पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी। उन्होंने बताया खासकर महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस करते हुए सुविधाजनक तरीके से परिवार नियोजन संबंधी जानकारी आसानी ले सकेंगी। इस एप का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक परिवार नियोजन संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध कराना है।
यह भी पढ़े
सीता और त्रिजटा में नारी के आदर्श नारी के सभी गुण मौजूद : केन बाबा
गोपालगंज : सिधवलिया खरौर की अनामिका यूक्रेन से सकुशल घर पहुंची, परिजनों के आंखें भर आयी
बीएसएफ जवान योगेंद्र बैठा का शव पहुंचते ही घर में मचा कोहराम
दिल्ली से सुपौल जा रही बस का चक्का ब्लास्ट होने से पलटा, दर्जनों लोग हुए घायल