मोतिहारी का नामी अपराधी हुआ गिरफ्तार, पुलिस ने 10 हजार की रखी थी ईनाम
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा मोतिहारी जिला का जाना-माना अपराधी सुरेश कुनार उर्फ सुरेश भगत को मोतिहारी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल मोतिहारी पुलिस ने सुरेश के गिरफ़्तारी के लिए 10 हजार रुपये का ईनाम रखा था. इस अपराधी के खिलाफ पिपरा थाना में डकैती और लूटपाट के साथ अन्य कई कांड के मामले में केस दर्ज है।
आपको बता दें कि सुरेश और इसके सहयोगियों के साथ मिलकर दिनांक 05.11.2019 को पिपरा थाना क्षेत्र के निवासी से मार्ग लूट कर लिया गया था। इस अपराध के मामले में डकैत और अन्य सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था, मोतिहारी पुलिस की सैलून से अपराधी की तलाश थी लेकिन बार-बार पुलिस की जंगुल से फरार हो जा रहा था, जिसके लिए मोतिहारी पुलिस ने 10 हजार का ईनाम भी रखा था।
मोतिहारी पुलिस ने छतौनी (मोतिहारी) थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अपराधी से पूछताछ कर रही है ताकि पूरे गिरोह को पकड़ा जा सके। साथ ही पुलिस का कहना है कि पुलिस कारवाई में लगी है और जल्द से जल्द पूरे गिरोह को पकड़ा जायेगा।
यह भी पढ़े
Siswan: कचनार गांव से तीन भैंसे हुई चोरी
पुलिस ने गांजा के साथ दो महिला तस्कर को किया गिरफ्तार
प्यार में बेवफाई की कहानी सुनाइए, सस्ती चाय पीकर टूटे दिल पर मरहम लगाइए; कहां है ये अनोखी दुकान?
सुपौल के शिव कुमार मोहनका भारत के टॉप 24 ब्यूरोक्रेट्स में शामिल, सीमांचल का बढ़ा गौरव
भतीजे से ‘मोह’ भंग, BSP में घमासान! मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी से हटाया
Ram Mandir में बदल गये नियम, रामलला के भक्त जान लें कहां से होगी प्रवेश-निकास
बिहार के जमुई में पुलिस और खनन माफिया के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग
अररिया के फारबिसगंज में भीषण डकैती, एक दर्जन बदमाशों ने दो किराना दुकानों को लूटा