नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में जिले के सुप्रसिद्ध डॉक्टरों ने सैकड़ों मरीजों का किया इलाज
* डॉ जेपी प्रसाद को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
*रोगियों के बीच वितरित की गयीं दवाएं
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की नवलपुर पंचायत के नवलपुर स्थित पंचायत भवन के परिसर में सुराहियां टीम के सौजन्य से सामाजिक कार्यकर्ता आजाद हासमी के नेतृत्व में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इसका विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद, प्रो महमूद हसन अंसारी, डॉ अशरफ अली, आजाद हासमी, डॉ नूरुल हक, सेराज अहमद उर्फ सोनू आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस चिकित्सा शिविर में दर्जनों गांव से
आए मरीजों का निःशुल्क स्वास्थ्य की जांच और इलाज किया गया। साथ ही, जरुरतमंद मरीजों के बीच दवाओं का वितरण किया गया। इस चिकित्सा शिविर में डॉ अशरफ अली, ईएनटी डॉ शादाब, डॉ नूरुल हक, डॉ अमीर हसन,दंत चिकित्सक डॉ समीर अहमद,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मसरुर अहमद, डॉ आमिर रेहान लारी,स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रजिया सुल्ताना, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रुबीना नाजली, डॉ फैसल अहमद, डॉ नूर आलम, डॉ तनवीर आलम, डॉ राशिद सहित अन्य मशहूर चिकित्सकों ने करीब पांच सौ
मरीजों की निःशुल्क इलाज कर दवाओं का मुफ्त वितरण किया गया। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता जलाल अहमद ने मुख्य अतिथि पूर्व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी प्रसाद को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता आज़ाद हाशमी ने कहा कि जरूरतमंदों चिकित्सा सेवा देकर खुशी मिलती है। इस मौके पर बशीर अहमद उर्फ लालबाबू, डॉ नौशाद आलम, मो सईद, जलाल अहमद, नसीमुल हक, अखलाक अहमद, उमर अली, शमशीर आलम,अक्षय सिंह,शहाबुद्दीन सीवानी सहित अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मधुबनी में पांच लोगों की दुखद हत्या के जिम्मेदार बख्शे नहीं जाएँगे- सुशील कुमार मोदी
सांसद ने शक्ति केंद्रों पर झंडातोलन कर वरिष्ठ नेताओ को सम्मानित किया
भगवानपुर हाट में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन नहीं करने वाले दो दुकानों को सीओ ने किया सील