ऐप पर पढ़ें
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में 10 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायन्ट्स (एलएसजी) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को उसके घर में जाकर हराया था। जिसके बाद एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के सपोर्टर्स को चुप रहने का इशारा किया था। फिर ये दोनों टीमें 1 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम पर आमने-सामने आईं। जहां आरसीबी ने 18 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच के दौरान विराट कोहली ने गौतम गंभीर की तरह मुंह पर अंगुली रखी। इस मैच में काफी कुछ ऐसा हुआ, जिसके लिए इसे आने वाले काफी समय तक याद रखा जाएगा। आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट और एलएसजी के युवा तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक के बीच मैच के दौरान लड़ाई हुई, तो वहीं गंभीर और विराट के बीच मैच के बाद लड़ाई हुई। तीनों पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जुर्माना भी लगाया। इस मैच के बाद 3 मई को लखनऊ में ही एलएसजी और चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के बीच मैच खेला जाना था। इस मैच में गंभीर को देखकर फैन्स ने चिढ़ाने के लिए कोहली… कोहली चिल्लाना शुरू कर दिया।
फिर क्या था, गंभीर पवेलियन की तरफ जा रहे थे, उन्होंने पीछे कदम लिए, फैन्स को घूरकर देखा। गंभीर के चेहरे पर एक बार फिर गुस्सा साफ नजर आ रहा था। मैच सीएसके और एलएसजी का था, ऐसे में कोहली के नाम सुनकर गंभीर को शायद बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा होगा।
धोनी की ईगो के साथ खेले थे गंभीर, पठान ने क्यों कह दी ऐसी बात
विराट ने जिसे दिखाया जूता, धोनी ने उसके साथ खिंचवाई फोटो, फैन्स भड़के
सीएसके और एलएसजी के बीच मैच बारिश में धुल गया। एलएसजी ने 19.2 ओवर में सात विकेट पर 125 रन बनाए थे, जबकि सीएसके को तो बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिल पाया था।