Breaking

बड़हरिया मदरसा में आयोजित हुआ विदाई समारोह, प्रिंसपल को दी गई भावभीनी विदाई

बड़हरिया मदरसा में आयोजित हुआ विदाई समारोह, प्रिंसपल को दी गई भावभीनी विदाई

०१
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के बड़हरिया- गोपालगंज रोड स्थित मदरसा जामिया शमशिया तेगिया, बड़हरिया से सेवानिवृत्त होने वाले मौलाना इफ्तेखार अहमद उर्फ बेदम सीवानी की विदाई को लेकर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर उस्तादों और गणमान्य लोगों ने मौलाना बेदम सीवानी को भावभीनी विदाई दी।

इस दौरान वक्ताओं ने मदरसे में मौलाना इफ्तिखार अहमद के कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए उनके द्वारा बच्चों को दी गई तालीम की प्रशंसा की गई। इस मौके पर मौलाना अकील अहमद खान मिसबाही ने कहा कि मौलाना इफ्तेखार अहमद उर्फ बेदम सीवानी की सेवा से जुड़ा मदरसे का हर लम्हा यादगार रहेगा।उन्होंने कहा कि मौलाना मदरसे से विदा हो रहे हैं,हमारे दिलों से नहीं।

उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त मौलाना इफ्तेखार अहमद उर्फ बेदम सीवानी साहब ने बड़हरिया मदरसा में करीब 42 सालों तक बच्चों को इस्लामिक और दीनी तालीम दी। इस दौरान वे छह सालों तक मदरसा के प्रिंसिपल रहे और मदरसे की तरक्की और तालीम की बेहतरी के लिए भरपूर कोशिश की।इनके कार्यकाल में नतीजे भी बेहतर आये हैं। इस मौके पर मौलाना इफ्तेखार अहमद ने कहा कि आप अपने बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर कुछ भी बनाओ।

लेकिन उन्हें दीनी तालीम जरुर दीजिए। क्योंकि दीनी तालीम के बेगैर आपके बच्चे की जिंदगी अधूरी है।उनी कहा कि मैं नहीं कहता कि आप अपने बच्चों को साइंस, अंग्रेजी या हिंदी नहीं पढाओ। लेकिन दीनी तालीम भी दो ताकि आपका बच्चा बड़े-बुजुर्गों का इज्जत करना सीखें। समाज में कैसे रहना है, वो सीख सके। इस मौके पर मौलाना रहमत अली ने कहा कि मौलाना के द्वारा मदरसे के बच्चो को पढ़ाकर कौम की आला दर्जे की खिदमात को अंजाम दिया है,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

मौलाना इफ्तेखार अहमद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस मुहब्बत, खुलूस और इज्जत से उनको मदरसा जामिया शमसिया तेगिया, बड़हरिया में नवाजा गया है, इसके लिए वे तमाम अराकीने कमेटी, मुलाजमीन, बच्चो और उनके अभिभावको का दिल से शुक्रिया अदा करते हैं।

इस मौके मदरसे के शिक्षको द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले प्रिंसिपल मौलाना बेदम सीवानी को फूलमालाएं पहनाकर अभिनंदन किया।मदरसा इंतजामिया की ओर से उनको समृति चिह्न देकर और शॉल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुफ़्ती अहमद रजा,मौलाना हबीब खान, मौलाना अबुल हसन साहब , मौलाना रफीक अहमद साहब, मौलाना असलम साहब, मुन्ना खान,दिलशेर खान, शमीम अहमद, नसरीन फातिमा, मोहमद आजम, जावेद खान सहित सभी उस्ताद और गणमान्य मौजूद थे।

यह भी पढ़े

प्रखंड प्रमुख ने किया स्वास्थ्य उपकेंद्र का विधिवत उद्घाटन, क्षेत्रवासियों में खुशी

सुपरटेक के दोनों टावरों को ध्वस्त करने पर निकले मलवे का क्या होगा?

बिहार में कान का इलाज कराने गयी युवती को कटवाना पड़ा हाथ,क्यों?

बिहार में कान का इलाज कराने गयी युवती को कटवाना पड़ा हाथ,क्यों?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!