पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक विनोद कुमार शाही की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

 

पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक विनोद कुमार शाही की सेवानिवृत्ति पर आयोजित हुआ विदाई समारोह

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* पदाधिकारियों और कृषिकर्मियों ने किया श्री शाही को सम्मानित

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

नगर मुख्यालय के जिला कृषि प्रांगण में जिला पौधा संरक्षण पर्यवेक्षक विनोद कुमार शाही की सेवानिवृत्ति पर कृषि विभाग के तत्वावधान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक निदेशक पौधा संरक्षण सुशील कुमार के सौजन्य से किया गया।जिला कृषि पदाधिकारी जयराम पाल की अध्यक्षता में आयोजित विदाई समारोह का संचालन जिला कृषि समंवयक मनोरंजन कुमार ने किया। कार्यक्रम की व्यवस्थापक में बीएओ,बड़हरिया रवि शुक्ला, सहायक तकनीकी प्रबंधक बड़हरिया सतीश सिंह सहि पौधा संरक्षण के पदाधिकारियों व कर्मियों ने महती भूमिका निभायी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह ने कहा – ‘चांद रोशनी देना छोड दे,तारे टिमटिमाना छोड़ दें,
लेकिन हम सब विनोद कुमार शाही को नहीं भूलेगे, चाहे सारा जमाना भूला दे।’
कार्यक्रम में सहायक निदेशक उद्यान अभिजीत कुमार ने श्री शाही के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि एक कुशल प्रशासक के साथ एक सुलझे इंसान हैं.इनकी याद हमें आती रहेंगी और सताती रहेंगी। एनएफएसएम के जिला परामर्शीअजय यादव ने कहा कि इनकी व्यवहार कुशलता के सभी कायल रहे हैं। पदाधिकारियों और कृषिकर्मियों ने शॉल ओढ़ाकर और गिफ्ट प्रदान कर उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। इस मौके पर जिले सभी कृषि पदाधिकारी, कृषि समन्यवक, बीटीएम, एटीएम सहित जिला के सभी कृषिकर्मी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में सीबीआई की बहस पूरी,लालू को मिलेगी राहत या जाएंगे जेल?

दस मिनट में लूट लिया बैंक, समस्तीपुर में BOI से 16.76 लाख रुपये की लूट.

एक तैरते हुए गांव की तरह है देश का पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर ‘विक्रांत’

Leave a Reply

error: Content is protected !!