प्रशिक्षुक बीएड छात्रों की विदाई समारोह
शिक्षक शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के जयप्रकाश उच्च विद्यालय में शुक्रवार को प्रशिक्षुक बीएड छात्रों की विदाई समारोह आयोजित की गई ।प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने शिक्षण कार्य के प्रमाण पत्र देते हुए कहा कि शिक्षक शिक्षित व सभ्य समाज के निर्माता होते है उन्होंने कहा कि सामाजिक परिवर्तन शिक्षा से ही सम्भव है इसलिये ईमानदारी व लग्न के साथ छात्रों के नैतिक आचरण के साथ ज्ञान अर्जित कराने ने अपनी ऊर्जा को लगाये ।
धनबाद झारखंड से आए भू गर्भशास्त्री डा अमरजीत ने कहा कि शिक्षक का पेशा तप व त्याग का है इसलिये आजीवन अपने मर्यादा में रहकर अपनी अर्जित ज्ञान से समाज को आलोकित करें ।ज्ञात हो कि प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ठेपहा ,जीरादेई के बीएड द्वतीय वर्ष के छात्र 16 सप्ताह की इंटर्नशिप जयप्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में नियमित रूप से विद्यालय रहते हुए सफलता पूर्वक सम्पन्न किया ।
विद्यालय परिवार की ओर से सभी प्रशिक्षुक छात्रों को डायरी ,कलम व मेडल देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर समाजसेवी रामेश्वर सिंह,इंद्रजीत सिंह, वंदना सिन्हा,घनश्याम सिन्हा, अभिषेक मिश्र, दिग्विजय सिंह,बीएड प्रशिक्षुक छात्र क्रमशः नेहा कुमारी,सोनी कुमारी,फुरकान अहमद,चंदन कुमार,राजन कुमार ,अभिमन्यु कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : दो गांवो में हुई मारपीट में तीन व्यक्ति घायल
मशरक में पेड़ काटने पर तनाव, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी ने की जांच पड़ताल
पुलिस अधीक्षक, रेलवे की देख-रेख में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान
चोरी के 12 मोबाइल और एसेसीरिज बरामद, चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार