प्रधानाध्यापिका के सेवानिवृत पर विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
बड़ी संख्या में जुटे शिक्षक.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार)/
छपरा नगर के रामचंद्र प्रसाद महाशय आर्य शिशु मध्य विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना रानी रविवार को सेवानिवृत हो गईं. विद्यालय परिवार की तरफ से उनका विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित पूर्व में सेवानिवृत प्रधानाध्यापक एवं शिक्षिकाएं तथा शिक्षक प्रतिनिधियों एवं आगंतुक गणमान्यों ने श्रीमती रानी के 36 वर्षों के लंबे कार्यकाल की सराहना की तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
संगीत शिक्षिका प्रियंका कुमारी ने स्वागत गान प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा विदाई गीत गाकर सभी को भाव विह्वल कर दिया. इसके पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने बारी बारी से प्रधानाध्यापिका को पुष्प माल़ पहनाया. पूर्व प्रधानाध्यापक श्याम नारायण सिंह, शिक्षक नेता कमलेश यादव, शिक्षिका कुमुद तिवारी, सुषमा कुमारी, निर्मला श्रीवास्तव आदि ने श्रीमती रानी के शैक्षणिक यात्रा तथा उनके कुशल नेतृत्वक्षमता के बारे में विस्तार से बताया.
उन्होंने शिक्षक की गरिमा को सर्वोपरि बताते हुए उन्हें कर्तव्य पथ पर अविचलित हो चलने की सीख दी. इस अवसर पर शिक्षक शिक्षिकाओं ने अंग वस्त्र, बुके और शॉल भेंट कर श्रीमती रानी को सम्मानित किया.
विदाई की बेला में सेवानिवृत प्रधानाध्यापिका बार बार भाऊक होती रही और अपनी भावनाओं को आंखों के रास्ते छलक जाने दिया. उनके अश्रुधार सेवानिवृति का दर्द बयां करते रहे. उनके सम्मान में स्वरचित अभिनंदन पत्र का वाचन शिक्षक चंद्रशेखर कुमार ने किया जबकि संचालन शिक्षिका नीतू वर्मा ने की.
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं सहित डीएभी मध्य विद्यालय, आर्य कन्या मध्य विद्यालय के सभी शिक्षक तथा शिक्षिका रवीना कुमारी, प्रभारी प्रधानाचार्य मनोरमा कुमारी, शिक्षक शैलेंद्र राम, प्रधानाध्यापक वीरेश कुमार आदि उपस्थित रहे.
अंत में विद्यालय संचालन की जिम्मेवारी सौंपते हुए शिक्षक उपेंद्र कुमार पाठक को प्रभार प्रदान किया गया.
यह भी पढ़े
वाहनों के हड़ताल से नया साल का मजा हुआ खराब, पिकनिक पर पड़ा विपरीत असर
वाहनों के हड़ताल से नया साल का मजा हुआ खराब, पिकनिक पर पड़ा विपरीत असर
सिसवन की खबरें : नये वर्ष के प्रथम दिन मंदिरों में लगी भीड़
प्रखंड प्रमुख मनोज सिंह ने रघुनाथपुर वासियों को दी नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
कभी शोक में डूबा देश तो कभी गर्व से चौड़ा हुआ सीना,कैसे?
सीवान के विद्वानों की जब भी बात होगी वहाँ बांके बिहारी मिश्रा का नाम अवश्य आयेगा!
कौन हैं चंपतराय जी ? जिनके मार्गदर्शन में अयोध्या में रामलला का मंदिर बन रहा है।
वर्ष 2023 में छाई रहीं PM मोदी की फोटो,क्यों?