Breaking

मध्य विद्यालय धनौरा में पूर्व प्रधानाध्यापक की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

 

मध्य विद्यालय धनौरा में पूर्व प्रधानाध्यापक की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


सारण जिले के गरखा प्रखंड के मध्य विद्यालय धनौरा में पूर्व प्रधानाध्यापक सह‌ संकुल संचालक रामाशंकर साह का बिदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन उच्च विद्यालय धनौरा के सभागार में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वर्तमान प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी एवं संचालन शिक्षक नेता राकेश कुमार सिंह ने किया।

फ़रवरी माह में ही अपनी सेवा के साठ वर्ष पुरा कर अवकाश ग्रहण करने वाले शिक्षक रामाशंकर साह को कोविड एवं विद्यालय बन्दी के कारण विधिवत विद्यालय की ओर से विदाई सह सम्मान अधुरा रह गया था जो आज संकुल गुच्छ के सभी शिक्षकों एवं बच्चों के बीच विद्यालय परिवार की ओर से अंग- वस्त्र, रामायण, गीता, सप्तशती दुर्गा चालीसा के साथ संकुल एवं विद्यालय के शिक्षकों ने उपहार स्वरूप अलग-अलग गिफ्ट प्रदान किया।

श्री साह अपनी सेवा बहुत ही ईमानदारी एवं सादगी के साथ व्यतीत किया वे सर्व प्रथम उन्नीस सौ सतासी मे प्रथमिक विद्यालय बनौतामुकुंद परसा, आदर्श मध्य विद्यालय रसुलपुर अमनौर, मध्य विद्यालय पंचपटियांमधय विद्यालय झौवां आदि विद्यालयों में इसके पहले सेवा दे चुके हैं।श्री साह पूजा पाठ के साथ अपने एवं अपने साथियों के हक के लिए सरकार एवं विभाग के विरूद्ध उच्च न्यायालय पटना में भी जीत हासिल किया।साह मूलतः सदर प्रखंड के मुसेपुर पंचायत के कंसदियर गांव के रहने वाले हैं जो फिलहाल अपना तेलपा छपरा में घर बनाकर अपनी सुखमय जीवन व्यतीत कर रहे हैं।

इस विदाई कार्यक्रम में संकुल समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि जो भी सेवा में आता है उन्हें साठ वर्ष के बाद रिटायर होना ही परता है, वहीं प्रधानाध्यापक जयकिशुन चौधरी ने कहा कि विद्यालय व्यवस्था में वे माहिर थे जिसके बदौलत कभी भी विभागीय या आपसी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ा।

दिघवारा के डी डी ओ अनिल द्विवेदी ने कहा कि वे शुरू से ही मिलनसार एवं सादगी जीवन व्यतीत करने वाले शिक्षकों में एक थे इनके साथ कई वर्षों तक सेवा में रहने का मौका मिला है।
इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय धनौरा में पुर्व में सेवा दिए शिक्षक शिवपुजन मांझी, एवं रितेश करुणा कुमार को भी अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में उपस्थित रहने वालों में उच्च विद्यालय धनौरा के प्रधानाचार्य कुमार आलोक, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य गणेश प्रसाद, प्रमोद कुमार गुप्ता,बिरजकिशोर ठाकुर,,सौरभ कुमार, कुमारी विंदु मिश्रा, रणविजय सिंह, जयप्रकाश सिंह, अशोक सिंह, सतेन्द्र सिंह, रामजी सिंह देवेश उपाध्याय, दिनेश प्रसाद, रामेश्वर भारती, दीलीप कुमार सिंह, सविता कुमारी,श्रीधर प्रसाद, सुनीता कुमारी,संजू कुमारी, अनिल द्विवेदी, विनय पांडेय मुख्य रूप से सामिल हुए।

 

यह भी पढ़े

बीआरसी गेट पर कीचड़ का साम्राज्य, शिक्षकों में रोष 

बीएलओ को दिया गया गरुड़ एप का प्रशिक्षण,गरुड़ से होगा बूथों का भौतिक सत्यापन

*वाराणसी में हनुमान प्रसाद पोद्दार अंध विद्यालय मामले में हाईकोर्ट में अगले सप्ताह दायर होगी जनहित याचिका*

बिहार एसटीएफ की मऊ में बड़ी कार्रवाई, मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन.

अमेरिका ने काबुल धमाकों के मास्टरमाइंड को मार गिराया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!