सेवा निवृत शिक्षक का विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ बैकुंठपुर‚ गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंड की कतालपुर पंचायत के अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गंधुवा के प्रधानाध्यापक शंकर महतो के गत ३१ मार्च को सेवानिवृत्त हो जाने के उपरांत गुरुवार के दिन विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय मध्य विद्यालय सह उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गंधुवा, के प्रांगण में विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। इस समारोह में जिले के प्राथमिक शिक्षक संघ के सभी वरीय सदस्य एवं प्रखंडाधीन विद्यालयों के सभी शिक्षक ,शिक्षिकाएं क्षेत्रीय गणमान्य लोगों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की । क्षेत्र के विधायक प्रेम शंकर यादव भी ससमय समारोह में उपस्थित होकर सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की खूबियों को आगंतुक लोगों से रूबरू कराया । मौके पर उपस्थित पूर्व प्रखंड सचिव जयश्री प्रसाद ,अंजनी कुमार, सीमा कुमारी, छोटेलाल प्र साद लालदीप नारायण ने भी अपनी-अपनी हृदय के उद्गार विदाई सह सम्मान समारोह में व्यक्त किए । उक्त अवसर पर विद्यालय के छात्राओं ने स्वागत गान से सम्मानित किया।मंच का संचालन बृजकिशोर ने किया। उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के अलावे कताालपुर पंचायत के मुखिया जी भीे श्री महतो जी को एवं शिक्षक संघ के सभी सदस्यों को अंगवस्त्र देकर व फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व से सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक शिवपूजन राम तथा ललन दीक्षित को भी अंगवस्त्र, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया।श्री महतो अपने 26 वर्षों 07माह 20दिन के सेवाकाल में जिले के कई विद्यालयों में सेवा देने के साथ ही जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यालय प्रभारी तथा बैकुंठपुर प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के सचिव पद पर रहते हुए सेवानिवृत्त हुए।
यह भी पढ़े
इंंडिको कार ने पांच महिलाओं को मारी ठोकर,कार पुलिया से जा लटकी,दो महिलाएं हुई रेफर
भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्र विजय प्रकाश ने आगलगी पीड़ित परिवार से जाकर मिला
शादी का झांसा देकर नाबालिग से दो साल तक करता रहा रेप.
बिहार के गया में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी, महिला की मौत.
सीवान में पंचायत चुनाव को लेकर भांटा पोखर स्थित वेयर हाउस का निरीक्षण D.M अमित कुमार पांडेय ने किया.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण पटना हाईकोर्ट में 30 अप्रैल तक वर्चुअल सुनवाई.
बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां की बड़ी मुश्किल से बची जान,कैसे?