शुभवंती एएनएम ट्रेनिंग स्कूल में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
बेहतर अंक लाने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
शुभवंती सुदामा राय फाउंडेशन के अंतर्गत संचालित शुभवंती एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के प्रथम वर्ष की छात्राओं का रिजल्ट आते ही सभी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, क्योंकी संस्था का परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसे देख सभी छात्रा उत्साहित हुई। कुल 50 छात्रा परीक्षा में सम्मिलित हुई थी। जिसमे प्रियंसी कुमारी ने 800 में 729 नंबर लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 724 अंक लाकर जोया खातून ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 723 अंक लाकर शिल्पी खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इन छात्राओं को संस्था द्वारा मोमेंटो, शॉल, मेडल आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही इस बैच की सभी छात्राओं का विदाई समारोह भी आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता कबीर अहमद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सिंग का कार्य अपने आप में महत्वपूर्ण कार्य है। कहा कि दुनिया में कार्य तो बहुत है परंतु नर्स द्वारा किया जाने वाला कार्य अपने आप में अनुपम कार्य है। कहा कि कोरोना काल ने नर्सेज के महत्वपूर्णता को पूरी दुनिया को बता दिया है। अतिथि के रुप में आए विकास कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हे फ्लोरेंस नाइटेंगल के बताए हुए रास्ते पर चलने की कोशिश करनी चाहिए और अपने कार्य के प्रति निष्ठा और ईमानदारी रखनी चाहिए। बताया कि संस्था की छात्राएं काबिले तारीफ है कि उन्होंने अपने कैरियर को नर्सेज बनने का रूप दिया है, जिससे वह समाज में निस्वार्थ भाव से सेवा कर सके।
कार्यक्रम को संचालित करते हुए अखलाकुर रहमान ने कहा कि नर्सेज के बिना स्वास्थ्य जगत अधूरा है बिना नर्सेज के किसी भी अस्पताल को पूर्ण रूप से चला पाना संभव नहीं है। कहा कि राज्य स्वास्थ समिति द्वारा प्रकाशित रिज़ल्ट में शुभवंती ग्रुप ऑफ इंस्टिच्यूशन एएनएम ट्रेनिंग स्कूल की कुल 32 छात्राओं ने अपना परचम लहराया हैं।
32 छात्राओं को सरकार द्वारा नॉकरी के लिए चयनित किया गया है, कॉन्सिलिंग के उपरांत सभी को पोस्टिंग दी जाएगी, ऐसे में संस्था प्रशासन सभी 32 छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर शकीलुर रहमान ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नर्सेज को स्वास्थ विभाग की रीड की हड्डी का हाई कही जाती है क्योंकि इनके बिना स्वास्थ्य विभाग की कोई भी संरचना पूर्ण नहीं हो सकती। अतिथि के रुप में आए डॉ मनीष पांडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया को जीवन देने का कार्य नर्सेज के द्वारा ही किया जाता है। मौके पर संस्था के नर्सिंग ट्यूटर इमरान अली, डॉ रोजी परवीन, अभय सिंह , सोनी कुमारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
जिलेवासियों की सुरक्षा के लिए टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करना अतिआवश्यक -सिविल सर्जन
शिव से बड़ा नाम पूरे ब्रम्हांड में दूसरा नहीं है ः ममता पाठक
प्रेमी संग फरार होने वाली महिला मुखिया को पुलिस ने किया बरामद
छपरा कोर्ट परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल की प्राथमिकी दर्ज