बीआरसी में विदाई सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरख बीआरसी भवन परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाक्टर वीणा कुमारी का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमे सैकड़ों शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भाग लिया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हुए बी ई ओ ने काफी भावुक होते हुए कहा कि इस प्रखंड में मुझे शिक्षकों एवं विभागीय कर्मियों का जिस प्रकार सहयोग और अपनत्व मिला,वह काफी सराहनीय रहा है।मुझे यह पल आजीवन याद रहेगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्य को जिस आसानी से इन्होंने सफल बनाया,वह काबिलेतारिफ रहा है।इनकी कार्यकुशलता की जितनी प्रशंसा की जाए वह कम होगी।शिक्षक नेता कुमार संतोष कुमार ने कहा कि एक अधिकारी के रूप में इन्होंने जिस तरह से कार्यकुशलता का परिचय दिया है,वह सभी शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा का काम करेगा।
प्रमोद कुमार ने आग्रहपूर्वक कहा कि सेवानिवृति तो इस सेवा से हुई है परन्तु आप यहां के शिक्षकों के लिए हमेशा एक अभिभावक की भूमिका में बने रहेंगे।जाहिर हुसैन अहमद ने भी उनके कार्यकाल की काफी सराहना की।शिक्षक संतोष कुमार के द्वारा शिक्षकों के तरफ से एक अभिनंदन पत्र भी सौंपा गया।
इसके साथ ही शिक्षक नेता संतोष कुमार संजय वर्मा रामाशंकर रहमत अली मंसूरी अनिमेष मोहन संजीव कुमार चन्दन कुमार सिंह उमेश मिश्रा अरुण कुमार पाठक उर्फ़ विक्की बाबा मुन्ना कुमार कंचन कुमार अरविन्द चौहान अबुल हशन नौशाद अली नरेन्द्र सिंह समेत कई अन्य ने अपने संबोधन में उनके कार्यकाल की जमकर तारीफ की।
इसके उपरांत सैकड़ों शिक्षकों के द्वारा फूल माला और सॉल से सम्मानित किया गया। वहीं प्रभारी बी ई प्रतिभा कुमारी को भी सभी शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक प्राथमिक शिक्षक के अध्यक्ष संतोष कुमार एवं संचालन शिक्षक रामशंकर सहनी ने किया
यह भी पढ़े
इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा पहले दिन शांतिपूर्वक संपन्न
इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में प्रवेश को ले रही अफरा तफरी की स्थिति
सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक।
सेवानिवृत्त शिक्षक की भावपूर्ण की गई विदाई।
रेल नेटवर्क विस्तार में 10% की गिरावट