दसवीं के छात्र-छात्राओं का किया गया फेयरवेल
श्रीनारद मीडिया, कुमार आशीष, हसनपुरा, सीवान (बिहार):
गुरु शिष्य की परंपरा में भले ही टीकाकारों ने गुरु द्रोणाचार्य को बदनाम किया गया। लेकिन इसके कारण एकलव्य को श्रेष्ठ धनुर्धर के रूप में पहचान मिली। यह बातें सोमवार को नगर पंचायत के हसनपुरा स्थित आइडियल पब्लिक उच्च विद्यालय में आयोजित सीबीएसई दसवीं के फेयरवेल में देखा गया।
जहां कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में बिताए पल एवं अनुभव को अपने जूनियर सहपाठियों के साथ साझा किया। विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के द्वारा बच्चों को भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर दसवीं के सभी बच्चे विद्यालय को छोड़ते हुए बहुत ही उदास थे, तो एक ओर उनके लिए खुशी की बात थी, कि वह विद्यालय के उपरांत आगे की शिक्षा अध्ययन के लिए देश के अलग अलग शहरों में जाएंगे और अपने भविष्य को सुनहरा बनाएंगे।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी कक्षा दसवीं के छात्र-छात्राओं को अपने-अपने अनमोल वचनों एवं संदेशों के माध्यम से प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के डायरेक्टर अरसी कबीर के द्वारा बच्चों को प्रेरणादाई कहानियां तथा अनमोल वचनों के माध्यम से आगे भविष्य की लिए शुभकामनाएं दिया गया।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस बार फेयरवेल में दसवीं सीबीएसई के 72 छात्र-छात्राओं की शिक्षा दी गई है। जहां उपस्थित सभी छात्र-छात्राएं आगामी 14 फरवरी से होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे। मौके पर जियाउद्दीन अहमद, यूनुस अहमद, धीरज कुमार, रजी अहमद, भरत कुमार, इमाम हुसैन, सोनी कुमारी, सदफ नाज सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिका के अलावे छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
निजामपुर में फ्लावर मिल का हुआ उद्घाटन
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान जातिवाद गाना बजाने को ले मारपीट, दर्जनभर घायल, दो की स्थिति गंभीर
धूम धाम से मनाया जायगा बिहार” लेलिन” अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती : अल्ताफ
आज सुबह डुमरियाघाट से गुजरेगी रामलला शीला शोभायात्रा
सिधवलिया की खबरें :शराब के नशे में एक गिरफ्तार