विदाई : प्रभारी चिकित्सा डॉ• नरेन्द्र पाठक के सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
प्रखंड की जनता का निःस्वार्थ भाव से सेवा किया हु : डॉ• पाठक
डॉ• संजीव कुमार सिंह को मिला रेफ़रल अस्पताल का प्रभार
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रेफ़रल अस्पताल रघुनाथपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ• नरेन्द्र पाठक के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने पर पर आज बुधवार को विदाई समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।
विदाई समारोह में सीवान सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट, पूर्व जिलापरिषद सदस्य अनिल सिंह,डॉ•विजय साह,डॉ•बृजनंदन यादव,हेल्थ मैनेजर एम आलम,प्रदीप कुमार,राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष हंसनाथ यादव सहित अन्य वक्ताओं ने डॉ•पाठक के कार्यकाल और विदाई पर अपने अपने अंदाज में अपनी अपनी बातें रखी।
अपने विदाई समारोह में भावुक होते हुए डॉ• पाठक ने कहा कि मुझे रघुनाथपुर से आत्मीय लगाव है और मैं हमेशा रघुनाथपुर प्रखंड की जनता का निस्वार्थ भाव से सेवा किया हुआ.
अस्पताल के डॉक्टर संजीव कुमार सिंह को रेफ़रल अस्पताल का प्रभारी बनाया गया है.कुशल नेतृत्व, सरल स्वभाव के धनी,मरीजों का भरपूर सहयोग और इलाज करने वाले डॉक्टर के प्रभारी बनने पर बुद्धजीवी वर्गों ने प्रशंसा करते हुए बधाई दी है।
मौके पर मदन तिवारी, वरुण कुमार सिंह, लेखापाल कुलदीप कुमार, अमित कुमार ,सूरज कुमार सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे।