बीएड इंटर्नशिप छात्रों को दी गयी विदाई
16 सप्ताह तक किये शिक्षण कार्य ।
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के प्रतीक कॉलेज ऑफ एजुकेशन ठेपहा के सत्र 2020 -22 में बीएड द्वतीय वर्ष के छात्रों ने जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में 16 सप्ताह का इंटर्नशिप प्रशिक्षण लिया ।जिनकी विदाई सोमवार को किया गया ।
प्रधानाध्यापक कृष्ण कुमार सिंह ने सभी बीएड छात्रों को प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र दिया ।उन्होंने बताया कि सभी बीएड छात्रों ने बड़े ही लग्न व उत्साह के साथ वर्ग नवम व दशम के छात्रों को पढ़ाया ।उन्होंने बताया कि सभी बीएड छात्रों में एक उत्तम शिक्षक का गुण देखा गया जिससे शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति होगा ।
बीएड छात्रों के लीडर हेमलता सिंह ने कहा कि जय प्रकाश उच्च विद्यालय विजयीपुर में हम सभी छात्रों ने अपनी योग्यता के अनुसार पढ़ाने का भरपूर प्रयास किया तथा विद्यालय के छात्रों में पढ़ने की ललक के साथ -साथ अनुशासन दिखा ।
इस मौके पर खुशबू पाठक ,अमीर हुसैन ,गुड्डू कुमार, सर्वेश उपाध्याय,विशाल कुमार,अर्जुन कुमार,विनोद कुमार,गुलाब कुमार,अंजली कुमारी,राजकिशोर गुप्ता,वीरसेन कुमार,मुकेश भगत,राबया खातून विद्यालय के शिक्षक घनश्याम सिन्हा, दिग्विजय सिंह रामप्रवेश यादव आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
मशरक की खबरें : पटना से मशरक के रास्ते गोपालगंज गये मुख्यमंत्री, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
भारतीय कम्यूनिस्ट के अमनौर अंचल परिषद का सम्मेलन आयोजित