अगले बरस फिर आने के नारों के साथ मां शारदे को दी गई विदाई
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मां सरस्वती पूजा का समापन मां शारदे की प्रतिमा के विसर्जन के साथ सोमवार को हो गया। युवाओं ने घोघाड़ी नदी और तालाबों में प्रतिमा का विसर्जन किया।
इससे पहले पूजा कर मां शारदे से विद्या मांगी। इस दौरान उत्साह का माहौल बना रहा। प्रखंड क्षेत्रों में भी पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय रहा। विजर्सन के दौरान पुलिस मुस्तैद रही।प्रखंड अंतर्गत सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों, निजी शिक्षण संस्थानों व विभिन्न चौक-चौराहों पर छात्र -छात्राओं व युवा संगठनों ने काफी उत्साह, उमंग व भक्ति भावना के साथ जहां शनिवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना व आराधना की।
वहीं सोमवार को सादगी के साथ निकाले गए विदाई यात्रा में मां सरस्वती की जयकारे के बीच अबीर-गुलाल उड़ाते हुए प्रतिमा को तालाब और घोघाड़ी नदी के जल में विसर्जित किया गया। वही पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार, सीओ ललित कुमार सिंह, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे पुलिस बल के साथ सरस्वती पूजा के दौरान शांतिपूर्ण व्यवस्था बहाल रखने में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में चौकस व मुस्तैद देखे गए।
यह भी पढ़े
अपने पीछे छोड़ गईं लता दीदी करोड़ों की संपत्ति,कौन होगा अब मालिक?
पुलिस ने एक शराब धंधेबाज के घर से 340 लीटर देशी शराब बरामद किया
समुदाय आधारित कार्यक्रम गोदभराई का हुआ आयोजन
मशरक की खबरें ः डुमरसन में मोबाईल टावर से 24 पीस बैट्री चोरी