रघुनाथपुर सीओ अशोक कुमार मिश्रा के सेवानिवृत्त होने पर दी गयी विदाई
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में वर्ष के अंतिम दिन 31 दिसम्बर की शाम को अंचलाधिकारी अशोक कुमार मिश्रा को सेवानिवृत्त होने के उपरांत एक समारोह आयोजित कर विदाई दी गई.विदाई समारोह का संचालन शिक्षक अनिल मिश्रा ने प्रखंड व अंचल कार्यालय की ओर से अभिनंदन पत्र का वाचन कर सीओ मिश्रा को समर्पित किया।अन्य सभी पदाधिकारियों व कर्मियों ने श्री मिश्रा को पुष्पो का गुच्छा व उपहार भेंट किए।
विदाई के मौके पर राजस्व अधिकारी निखिल ने कहा कि मेरे छोटे से कार्यकाल में सर से हमको बहुत कुछ सीखने को मिला और मैं उम्मीद करता हूं कि आगे भी इनका मार्गदर्शन मिलते रहेगा.कार्यालय सहायक मुन्ना कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया.
सेवानिवृत्त सीओ ने धन्यवाद ज्ञापन के दौरान भावुक होते हुए कहा कि मिली जिम्मेवारियों को पूरा करने के लिए अपने कर्मियों के साथ कभी कभी कड़ा रुख अख्तियार करना पड़ता है.मेरे कार्यकाल में मेरे द्वारा किसी कर्मचारी या जनता को किसी भी बात से तकलीफ पहुची हो तो क्षमा करेंगे।इन्ही शब्दो के साथ उन्होंने अपनी बातों को विराम दिया।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष नागेंद्र मिश्र,पूर्व जिलापार्षद अनिल सिंह,सीआई महावीर मांझी,मुखिया चंदन पाठक, नागेंद्र साह गोंड, विनय यादव, पवन तिवारी, संजय सिंह, बिट्टू कुमार, ऋषिकेश सिंह, मिट्ठू कुमार सहित प्रखंड व अंचल के दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
प्रधानाध्यापक की सेवानिवृत्ति पर दी गयी भावभीनी विदाई
सांसद ने किया कॉलेज भवन तथा ग्रामीण सड़क का उद्घाटन
Buxar Crime: देह व्यापार के मामले में तीनों होटल को प्रशासन ने किया सील, पकड़े गए थे दो दर्जन जोड़े