Breaking

बड़हरिया में स्‍थानांतरित बीडीओ को दी गयी विदाई, नवागत बीडीओ का हुआ स्‍वागत 

बड़हरिया में स्‍थानांतरित बीडीओ को दी गयी विदाई, नवागत बीडीओ का हुआ स्‍वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधियों व कर्मियों ने बीडीओ को दी विदाई

प्रणव कुमार गिरि की  कार्यों  का किया सराहना

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में शुक्रवार को विदाई सह सम्मान समारोह में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि को स्थानांतरण के बाद सम्मानित किया गया। वहीं नव पदस्थापित बीडीओ संदीप कुमार का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीआरओ सूरज कुमार ने की। जबकि इसका संचालन हंस कुमार दुबे ने किया।

इस मौके पर जनप्रतिनिधियों ने कहा कि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि अपने अच्छे कार्यों और कुशल व्यवहार के लिए अविस्मरणीय बने रहेंगे। वहीं बीपीआरओ सूरज कुमार ने कहा कि बीडीओ प्रणव कुमार गिरि का स्थानांतरण भले ही हो गया है,लेकिन इन्होंने अपनी कार्यकुशलता व मधुर स्वभाव से बड़हरिया वासियों का दिल जीत लिया है। वे लंबे समय तक लोगों के दिलों पर राज करेंगे। वहीं पूर्व मुखिया संतोष यादव ने कहा कि बड़हरिया की जनता के लिए इनका कार्यकाल स्वर्णिम साबित हुआ है।इनकी कार्यकुशलता व व्यवहारकुशलता अन्य अधिकारियों के लिए नजीर बनी रहेगी।


इनका मोबाइल फोन हमेशा खुला रहता था।कभी भी किसी के भी मोबाइल से समस्याओं को सुनना व इसका त्वरित निष्पादन करना इनकी मुख्य विशेषता थी। उन्होंने अजातशत्रु के रुप में बड़हरिया की जनता की सेवा की।उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि बड़हरिया प्रखंड में इन्होंने अपने मधुर व्यवहार और अपनी बुद्धि और क्षमता की बदौलत सफल अनेक विवादों का हल निकाला।साथ ही,इन्हें किसी के साथ बलप्रयोग व कानून प्रयोग की आवश्यकता नहीं पड़ी। कार्यक्रम में बीपीआरओ सूरज कुमार, जीविका बीपीएम रंजन झा, एमओ तब्बू खातून, मुखिया चुन्नू बाबू, बीडीसी सदस्य जुनैद रिजवी,नेयाज अहमद आदि ने अपने-अपने उद्गार प्रकट किये।

मौके पर प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून,उपप्रमुख वकील अहमद, मुखिया संघ अध्यक्ष पति जीवनारायण यादव, बाल्मीकि कुमार अश्विनी, राजीव सिंह,इम्तियाज अहमद, नंदजी सिंह, कमलेश्वर सिंह, चुन्नू बाबू, बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, मिन्हाज अहमद सल्लू, शमशेर आलम, फहीम आलम पप्पू, मकसूद अहमद, अकीबुल हक,इरशाद अहमद,गुड्डू सोनी, लक्की बाबू, रहीमुद्दीन खान,कुमार चित्रांश, आशुतोष मिश्र, संजय कुमार, आर एन महतो,मधुप कुमार, नागेंद्र मांझी,आलमगीर सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि,प्रखंड और अंचलकर्मी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

एसडीओ मढ़ौरा ने अमनौर मुख्यालय पहुँच किया औचक निरीक्षण

सरकार द्वारा मुहैया कराई जा रही सुविधाओं के रखरखाव में दिखाएं रूचि : नवीन जिन्दल 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!