कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में शुक्रवार को चार शिक्षकों व तीन गैर-शिक्षक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों व कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा तथा भविष्य में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे।
कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना। इस मौके पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया व इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में इंस्ट्टियूट ऑफ इंटिग्रेटिड एंड आनर्स स्टडीज़ के प्रोफेसर संजीव कुमार गुप्ता व प्रोफेसर गोपाल प्रसाद, सांख्यिकी विभाग से प्रोफेसर इंदिरा रानी, कामर्स विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर वीरेन्द्र सिंह पूनिया, भूगोल विभाग से जूनियर टैक्निशियन ग्रेड-1 गुरमेल सिंह, निर्माण शाखा से मेसन मानसिंह व सेनिटेशन से स्वीपर रानी शामिल हैं।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. रीटा राणा, प्रो. ओमवीर सिंह, कुटा प्रधान डॉ. आनंद कुमार, लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. दीपक राय बब्बर, डॉ. प्रीतम सिंह, डॉ. जितेन्द्र खटकड़, डॉ. अजय जांगड़ा, उप-कुलसचिव डॉ. दीपक शर्मा व डॉ. जितेन्द्र जांगड़ा, कुंटिया प्रधान राजवंत कौर, महासचिव रविन्द्र तोमर, पंकज शर्मा, मुनीष खुराना, मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
कटिहार का 5 मोस्ट वांटेड अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद; बना रहे थे खतरनाक प्लान
सहरसा में कार से 23 किलो गांजा बरामद… अलग-अलग जगहों से हथियार के साथ बदमाश अरेस्ट
समस्तीपुर में लाखों की लूट : हथियारबंद अपराधियों ने मचाया तांडव, इलाके में मची सनसनी