कुवि के सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों को प्रशासन की ओर से विदाई पार्टी
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में मंगलवार को 4 शिक्षकों व 5 गैर-शिक्षक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने के अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों एवं गैर-शिक्षक कर्मचारियों से औपचारिक बातचीत की। उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिए उनके सुझाव लिए व उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
कुवि कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ ने कहा कि विश्वविद्यालय शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों के हितों के लिए सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण रखेगा तथा भविष्य में भी सेवानिवृत्त शिक्षकों व कर्मचारियों के अनुभव विश्वविद्यालय के काम आएंगे।
कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी सेवानिवृत्त शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना। इस मौके पर सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों व गैर-शिक्षक कर्मचारियों ने अपने विचार व अनुभव सांझा किए। सभी ने भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर विश्वविद्यालय के लिए हर समय तैयार रहने का आश्वासन दिया व इस विदाई पार्टी के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन का आभार प्रकट किया।
सेवानिवृत्त होने वालों में अंग्रेजी विभाग के प्रोफेसर रामनिवास, विधि विभाग के प्रोफेसर सीआर जिलोवा, एजुकेशन विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. सुषमा गुप्ता, सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. कामराज, बिल सेक्शन के सहायक राजपाल, गोपनीय शाखा के सहायक राम कुमार, बॉटनी विभाग से जूनियर टेक्निशियन ग्रेड-1 स्वरूप सिंह, यूनिवर्सिटी प्रेस से फोरमेन धर्मपाल व जियोलॉजी विभाग से स्टोर कीपर धन सिंह शामिल हैं।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, लोक सम्पर्क विभाग के निदेशक प्रो. ब्रजेश साहनी, प्रो. नरेन्द्र सिंह, प्रो. अमित लूदरी, प्रो. संगीता, डॉ. नरेश कुमार, डॉ. विक्रम खरब, डॉ. सुनीता सिरोहा, कुटा प्रधान डॉ. आनन्द कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह, डॉ. सुषमा शर्मा, कुंटिया महासचिव रविन्द्र तोमर, मनीष बालदा, मनीष खुराना मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
लोकसभा चुनावों में शराब, गिफ्ट, नगद और प्रलोभन जैसी गतिविधियों पर रखना होगा विशेष फोकस : कार्तिक
एसडीओ एसडीपीओ ने चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
भगवानपुर हाट की खबरें : रतन पडौली में 28 अग्नि पीड़ित परिवार को प्रशासन ने किया चिन्हित
निवर्तमान सांसद सिग्रीवाल ने भीखमपुर में किया जन सम्पर्क