खेत मालिक और 3 कारीगर गिरफ्तार:खेत में मिनी गन फैक्ट्री
पटना में ढाई माह में पांचवीं, धनरूआ में दूसरी मिली
मिनी गन फैक्ट्री से बरामद हथियार व अन्य सामान।
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटना जिले के धनरूआ थाना और नालंदा जिला के सीमा पर खेत में चल रही अवैध मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफाेड़ किया है। धनरूआ थाना की पुलिस ने वीरचकिया गांव से एक किलाेमीटर दूर स्थित खेत में छापेमारी कर देसी कट्टा बनाने वाले तीन कारिगराें भुगाेली विश्वकर्मा, सहदेव यादव और चट्टान यादव के साथ ही खेत मालिक टुनटुन यादव काे गिरफ्तार कर लिया।
वहां से पुलिस ने दाे देसी कट्टा, तीन अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, एक अर्द्धनिर्मित बैरल, एक हवा देने वाली मशीन, 3 अर्द्धनिर्मित ट्रिगर हैमर, 3 ट्रिगर गार्ड, एक ड्रिल मशीन, 11 छेनी, 8 रेती, 13 पत्ती ब्लेड, 34 स्प्रिंग, 41 चकबाैल नट समेत देसी पिस्टल बनाने की अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
भुगाेली नालंदा के चिकसाैरा, सहदेव चिकसाैरा के मराची, टुनटुन धनरुआ के बीर और चट्टान इसी थाना के वीरचकिया गांव का है। पिछले ढाई माह में पटना में यह पांचवीं मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है। इसे पहले पुलिस ने नाैबतपुर में दाे, धनरुआ और पिपरा में एक-एक मिनी गन फैक्ट्री में बन रहे हथियार के साथ धंधेबाजाें काे गिरफ्तार किया था।
धनरूआ के मनौरी में भी पकड़ी गई थी फैक्ट्री
एसएसपी डाॅ. मानवजीत सिंह ढिल्लाे ने बताया कि हाल ही में इसी थाना के मनाैरी गांव में इसी तरह के मिनी गन फैक्ट्री काे पकड़ा था। इसी के आगे की लिंक से यहां छापेमारी की गई। वीर चकिया में पकड़े गए तीनाें कारीगर पहले मुंगेर में काम करते थे। दबिश बढ़ता देख वहां काम छाेड़ दिया।
4 माह पहले टुनटुन यादव से इन लाेगाें ने ढाई हजार महीने पर खेत किराए पर लिया और अवैध काम करने लगे। चार माह से खेत में झाेपड़ी बनाकर देसी कट्टा तैयार कर रहे थे। दाे दिन में एक देसी कट्टा बनाते थे। करीब 18-20 लाेगाें काे इन लाेगाें ने 10 से 12 हजार में देसी कट्टा बेचा है।
यह भी पढ़े
रामनगर में रंगारंग प्रस्तुतियों के बीच मॉर्निंग ग्लोरी स्कूल के बच्चों का विदाई समारोह हुआ संपन्न
रामनगर में नारी विकास समिति का वार्षिक उत्सव हुआ संपन्न
राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर अति पिछड़ा समाज की बैठक
अनियंत्रित पिकप भान के टक्कर से बाइक चालक की मौत