आठ सूत्री मांगों को लेकर खेत ग्रामीण मजदूर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में सोमवार को सरकार के बिरुद्ध अखिल भारतीय खेत एवम ग्रामीण मजदूर भाकपा माले के बैनर तले कार्यकर्ताओ ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।जिसका नेतृत्व संगठन के सचिव जीवनन्दन राय व बीरेंद्र मिश्रा ने किया।इसके पूर्व हाथों में लाल झंडी लिए रैली के माध्यम से सरकार के बिरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए मुख्यालय पहुँचे।
जहाँ सभा मे तब्दील कर सरकार के बिरुद्ध जमकर नारेबाजी किया।भाकपा माले के जिला सचिव पूर्व मुखिया सभा राय ने कहा देश मे लोकतंत्र खत्म है।गरीबो का शोषण अत्याचार बढ़ गया है।इनके हक के योजना को अमीरों में बितरण किया जा रहा है।इसलिए सभी लोग एकजुट होकर लड़े अन्यथा यहां के तंत्र गिरबो के लिए बना है अमीरों को कोई सजा नही होती।प्रदर्शनकरियो ने बीडीओ से मिलकर आठ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।इनका मुख्य मांग है आंगन वारी आशा रसोइया का सेवा नियमित कर वेतन दुगनी की जाय।
95 लाख परिवार प्रति महीना 6000 से नीचे आए वाले परिवार को 72000 से नीचे का आय प्रमाण पत्र दिया जाए एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योमी योजना के तहत सभी परिवार को दो लाख अनुदान राशि देने की गारंटी की जाए !अनुदान राशि के लिए पोर्टल अविलंब खोला जाए! जमा आवेदनों का त्वरित निष्पादन कर उन्हें 72 हजार सालाना आय का आय प्रमाण पत्र निर्गत किया जाय।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रति महीना 3000 एवं महिला सम्मान योजना के तहत सभी गरीब महिलाओं को ₹2500 प्रति महीना देने की गारंटी किया जाए!
गरीब मजदूर, भूमिहीन, किसान और आम नागरिक को खून चुसने वाले प्रीपेड स्मार्टमीटर पर रोक लगाई जाए। 200 यूनिट बिजली फ्री दिया जाए एवं बकाया बिजली बिल माफ हो!
मनरेगा मजदूरों को 200 दिन काम ₹600 दैनिक मजदूरी का भुगतान, मनरेगा में व्यापक भ्रष्टाचार पर रोक ,मनरेगा में केंद्र सरकार की नई न्यूनतम मजदूरी लागू किया जाए!
मनरेगा की मजदूरी केंद्र सरकार के द्वारा अकुशल मजदूरों के लिए तय न्यूनतम मजदूरी 538 रुपए दैनिक निर्धारित हो।मजदूरी की लूट पर रोक लगे। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों पर अंकुश लगाते हुए महिलाओं के माइक्रोफाइनेंस ,जीविका का सभी तरह का कर्ज माफ किया जाए।प्रदर्शन करने वालो में
जीवन्दन रायबिजेंद्र मिश्रा रोहित गुप्ता सिता देवी अमरनाथ राम सोनु साह नंद राउत फुलगेन्दी देवी देवी फुला देवी धर्मशिला देवीशामिल थे।
यह भी पढ़े
हरिजन एक्ट एवं हत्या के मामले में फरार अमरपुरा गाँव के एक व्यक्ति गिरफ्तार
सीवान की खबरें : चैनपुर बाजार में केनरा बैंक के शाखा का हुआ उद्घाटन
अंडा में नशीला दवा मिला कर खिलाया, फिर लगाई आग
औरंगाबाद में CRPF के गश्ती दल को उड़ाने की नक्सली साजिश नाकाम, 4 प्रेशर IED बरामद
सोने की चेन झपटने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार