विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आकर किसान की मौत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पचरूखी थाना क्षेत्र के कोंधभगवानपुर गांव में बुधवार की सुबह विद्युत प्रवाहित कंटीले तार की चपेट में आकर एक किसान की मौत हो गयी .मृत किसान 60 वर्षीय शुभलाल महतो बताये जाता है .
घटना के संबंध में बताया जाता है कि कोंधभगवानपुर गांव निवासी हनीफ मियां सब्जी की खेती करते हैं .उन्होंने खेत को चारों तरफ से कंटीले तार से घेराबंदी की है एवं फसलों की सिंचाई के लिए बिजली से चलनेवाले पंपिंग मशीन लगाया हुआ था .बताया जाता है कि मृतक अपने धान की पटवन के लिए सुबह छह बजे गया था इसी दौरान कंटीले तार की चपेट में आ जाने से उसकी मौत हो गयी .
घटना के करीब दो घंटे बाद परिजन खोजते हुए खेतो की तरफ गये तो देखा कि शुभलाल खेत मे ही मृत पड़े थे .घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी वही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे .घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुँची एवं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया .वही जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,बीडीसी प्रतिनिधि रूपेश साह ,सरपंच प्रतिनिधि केश्वर राय सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि मौके पर पहुँचे एवं शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया .
- यह भी पढ़े
- रघुनाथपुर पुलिस ने दो अपराधियों को पिस्टल के साथ किया गिरफ्तार,दो भागने में रहे सफल
- रोसड़ा उप-मुख्य पार्षद पति हत्याकांड मामले में पुलिस की कार्रवाई से नाखुश व्यवसायियों ने रोसड़ा बाजार किया बंद
- श्री गणपत्यअथर्वशीर्षम् मंत्र नौकरी रोजगार आदि के विघ्नों का करता है नाश