लाठी-डंडे के हमले में घायल किसान की ईलाज के दौरान मौत
छठियार में हो रहा था नाच-गाना तभी हो गई मारपीट.
मुख्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया, गोपालगज (बिहार):
गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में छठियार में नाच-गाना के दौरान हुई मारपीट में घायल किसान की ईलाज के दौरान मौत हो गई. ज्ञात हो कि कोल्हुआ गांव में गत सात अगस्त को अनिल सिंह के पोता का छठियार हो रहा था .जिसमें नाच-गाना का भी कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान उनके पड़ोस के रहने वाले आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू राज उर्फ सोनू सिंह व सुमन्त सिंह तथा एक अन्य व्यक्ति से उनका झगड़ा हो गया.आरोप है कि उक्त सभी व्यक्ति लाठी-रड , हॉकी लेकर आये थे. व हमला कर दिए थे. इस हमले में किसान अनिल सिंह को गंभीर चोट आई. उन्हें परिजन सदर अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया. जहां ईलाज के क्रम में 11 अगस्त को उनकी मौत हो गई. इस मामले में किसान की पत्नी सुशीला देवी ने कोल्हुआ गांव के सोनू राज उर्फ सोनू सिंह , सुमन्त सिंह व एक अज्ञात व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए लाठी , डंडे व हॉकी से पीटकर हत्या का आरोप लगाया है.उन्होंने अपने परिवार के जान-माल का खतरा भी बताई है.
शव घर पहुंचने के बाद परिजनों का हंगामा
किसान का शव शुक्रवार की सुबह कोल्हुआ पहुंचा तो परिजन आक्रोशित हो गए व शव को एनएच 28 पर ले जाकर प्रदर्शन की बात कहने लगे.इसकी सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ कुमार प्रांजल , थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव व कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया.एसडीपीओ के समझाने बुझाने पर परिजन शांत हुए व शव का अंतिम संस्कार किया. परिजन सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे.
मुख्य आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
किसान की पीटकर हत्या मामले में मांझा पुलिस ने मुख्य आरोपित सोनू राज को गिरफ्तार कर लिया है .उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने बताया कि सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
यह भी पढ़े
द लॉयर्स एसोसियेशन रामनगर ने ज़मीन क्रय विक्रय पर लगे रोक के संबंध में डी एम को दिया पत्रक
Raghunathpur: नहर के पानी में 55 किलो की मिली नेपाली मछली
World Tribal Day : क्यों मनाया जाता है आदिवासी दिवस?