गोपालगंज में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहा था किसान, अपराधियों ने गोलियों से भूना 

गोपालगंज में घर के बाहर दरवाजे पर सो रहा था किसान, अपराधियों ने गोलियों से भूना

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज  जिले के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव में देर रात अपने घर के बाहर दरवाजे पर सो रहे एक किसान को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोलियां मार दी, जिससे किसान बुरी तरह से जख्मी हो गए. जख्मी अवस्था में उसे तत्काल इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया, सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए किसान को गोरखपुर रेफर कर दिया.

फिलहाल गोरखपुर में उनका इलाज चल रहा है. जख्मी किसान की पहचान मांझागढ़ थाना क्षेत्र के दुलदुलिया पिपरा गांव निवासी स्व अनमोल यादव के बेटे छठु यादव के रूप में की गई है. पीठ में गोली लगने की बात बताई जाती है, दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि जख्मी किसान छठु यादव देर रात अपने घर के बाहर दरवाजे के पास खाट मच्छरदानी लगाकर सोए हुए थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो की संख्या में पहुंचे बदमाशों ने ताबड़तोड़ पांच गोली सोए हुए अवस्था में किसान के ऊपर गोली चला दी.

गोली मारने के बाद मौके का फायदा उठा
अपराधी भाग निकले, वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर आस पास के लोग और परिजन घर से बाहर निकले और खून से लथपथ किसान को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन वहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सदर अस्पताल से डॉक्टर ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया.”एक व्यक्ति को गोली लगी है. स्थिति सामान्य है.घटनास्थल से चार खोखा बरामद किया गया है. जांच जारी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है संग्राम सिंह, मांझागढ़ थानाध्यक्ष

यह भी पढ़े

किशनगंज में फाइनेंस कर्मी से लूट, गोली मारकर बदमाशों ने छीन लिए लाखों रुपए

बिहार के गया में माइक्रो फाइनेंस बैंक में लूट, बैंक डायरेक्टर समेत 3 को मारी गोली, मचा हड़कंप!

मॉर्निंग वॉक पर निकले RJD प्रदेश महासचिव को मारी गोली, हालत गंभीर

एनआईए के डीएसपी को सीबीआई और एनआइए की टीम ने 20 लाख घूस लेते रंगे हाथों दबोचा।

डॉ. ज्वाला प्रसाद को ऑक्सफोर्ड में मिला महात्मा गांधी पुरस्कार

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय बिहार ने मनाया अपना आठवां स्थापना दिवस समारोह।

Leave a Reply

error: Content is protected !!