अंचल कर्मियों की प्रताड़ना से तंग परिवार सहित आत्मदाह करेगा किसान
पीएम, गृह मंत्री, सीएम, आयुक्त सारण, डीएम व हथुआ एसडीएम को सूचित कर न्याय का लगाया गुहार, हरकत में आया प्रशासन
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के फुलवरिया अंचल कर्मियों की प्रताड़ना से तंग आकर एक किसान परिवार ने आगामी 25 जुलाई की तिथि निर्धारित करते हुए अंचल कार्यालय परिसर में परिवार सहित आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी है।
साथ ही संबंधित समस्या की लिखित शिकायत माननीय प्रधानमंत्री, गृह मंत्री भारत सरकार, मुख्यमंत्री बिहार सरकार, गृह सचिव बिहार पटना, आयुक्त सारण प्रमंडल छपरा को देने के साथ-साथ स्थानीय डीएम व एसडीएम हथुआ को भी दिया है।उक्त मामला क्षेत्र के दीवान परसा गांव का बताया जाता है।
जहां गांव के निवासी परमहंस कुंवर की खतियानी पैतृक जमीन में तत्कालीन सीओ श्यामसुंदर राय सहित अंचल कर्मियों ने जबरन एक दलित परिवार को घर बनवाकर स्थापित कर दिया है। जबकि उनके जमीन के समीप बगल में सरकारी भूखंड पड़ा हुआ है। जिसकी लिखित शिकायत उनके द्वारा स्थानीय प्रशासन से लेकर जिलाधिकारी गोपालगंज को भी दिया जा चुका है। फिर भी आज तक उनके समस्या का समाधान नहीं हो पाया है।
बाध्य होकर किसान ने परिवार सहित आत्महत्या करने का निर्णय लिया है। उधर इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है। स्थानीय सीओ वेदप्रकाश नारायण ने सोमवार को मामले को संज्ञान में लेते हुए अंचल अमीन संतोष कुमार को संबंधित जमीन का शीघ्र पैमाइस करने का निर्देश दिया है। साथ ही उनकी निजी जमीन को अलग करते हुए सरकारी भूखंड में दलित परिवार को आवंटित करने का निर्देश जारी किया है।
वहीं हथुआ एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में जांच का आदेश दिया गया है। दोषी पाए जाने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी को बक्सा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
UP के देवरिया में बरामद हुई बिहार भेजी जा रही अंग्रेजी शराब, सेल्समैन सहित सात आरोपित गिरफ्तार
सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा
पूर्व पंचायत समिति सदस्य हत्याकांड में आया नया मोड़,मृतक के मोबाइल में मिले कई सबूत
सहारा इंडिया के निवेशकों का फंसा पैसा वापस मिलेगा
वाराणसी में काशिकेय संस्कृति ने नवोदित कलाकारों को दिया सांस्कृतिक मंच
पूज्य राजन जी महाराज का हुआ सीवान नगर में आगमन।
चंद्रयान-3 मिशन और इसका महत्त्व क्या है?
पाकिस्तानी सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी में आया जासूसी का एंगल