सारण जिले में बढ़ चढ़ किसान कर रहे हैं  मशरूम की खेती:- द्विवेदी प्रशांत

सारण जिले में बढ़ चढ़ किसान कर रहे हैं  मशरूम की खेती:- द्विवेदी प्रशांत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

सारण जिले के पकड़ी महम्मद गाँव के निवासी बढ चढ़ कर रहे हैं मशरूम की खेती, इसके चलते इस बार सर्दियों तक मशरूम का उत्पादन 500 से 600 क्विंटल प्रतिमाह तक होने की संभावना है। जबकि गत वर्षों में इसका उत्पादन 250 से 350 क्विंटल तक प्रतिमाह ही रहा है। अच्छा भाव रहने के चलते मशरूम की खेती फायदेमंद साबित हो रही है।

प्रशांत द्विवेदी जो कि सारण के रहने वाले है वो फिलहाल हरिद्वार में कार्य करते हैं,
इनका कहना है कि मशरूम कि खेती ये हमारे घर पर तिसरी या चौथी बार किया गया है,हमारे पापा और माँ दोनों जन के देख रेख ,में होता आया है तथा खास तौर पर इसे ठंडी जगह पर ही किया जाता है मशरूम की खेती।

ऐसे मे आस पास के लोग भी काभी सराहना कर रहे हैं और खरीद भी रहे हैं, ठंड का मौसम देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोग खाने में रूचि ले रहे हैं, अपने अपने घर ले जाकर सभी परिवार के साथ बनवा कर खा रहे हैं।
कम लागत में शुरू होने वाली मशरूम की खेती किसानों के लिए स्वरोजगार का अच्छा साधन बन रही है। जनपद में पूरे वर्ष मशरूम की खेती होती है। इसके चलते किसानों में मशरूम की खेती के प्रति रुझान तेजी से बढ़ रहा है।
किसानों की आमदनी को बढ़ाने के लिए बिहार सरकार भी मशरूम की खेती को बढ़ावा दे रही है. कम लागत और कम जगह में मशरूम की खेती से बढ़िया मुनाफा कमाया जा सकता है।

यह भी पढ़े

बुजुर्गों को चिकित्सीय परामर्श लेना जरूरी

आरा के 15 बालू माफिया-हिस्ट्रीशीटर पर इनाम की घोषणा, सभी के नाम भी आए सामने; SP ने लिया एक्शन

दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का निधन

जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेश के बावजूद भी नियोजित का वेतन भुगतान लंबित

बिहार के छपरा नगर में सर्वप्रथम अंग्रेजों ने नहीं डच व्यापारियों ने स्कूल का निर्माण कराया था!

अवैध हथियार और गोलियों के साथ रोहतास का अपराधी गिरफ्तार

एक लाख अठासी हजार रुपया लूट के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

मैनमा गांव से कट्टा व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

बर्थडे पार्टी में डांसर से की छेड़खानी, तो दोस्त ने ही गोली मारकर की हत्या

Leave a Reply

error: Content is protected !!