मशरक के चैनपुर गांव में लगा किसान चौपाल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बंगरा पंचायत अंतर्गत चैनपुर गांव में बुधवार को किसान चौपाल का आयोजन कृषि विभाग के द्वारा किया गया। किसान चौपाल में मुख्य रूप से कृषि समन्यवक रामकुमार सिंह, त्रिलोकी राय एवं प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष रविकांत सिंह उपस्थित रहे।
इस कृषि चौपाल में उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा दी जाने वाली कम दरों पर बीज की उपलब्धि के विषय में बताया गया एवं कृषि यंत्रीकरण के द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी के विषय में विस्तार से बताया गया। बैठक में जैविक खेती के द्वारा खेती करने के लिए किसानों को कहा गया ।
किसानों से यह भी कहा गया की खेतों में बच्चे फसल अवशेष को खेतों में न जलाकर जैविक विधि के द्वारा कंपोस्ट बनाकर खेतों में उपयोग किया जाए । जल जीवन हरियाली के तहत पोखरा का निर्माण कर मछली पालन के साथ-साथ जल का संचय किया जाए।
पशुपालन के विषय में भी कृषि पदाधिकारी के द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया। इस किसान चौपाल में मुख्य रूप से कृषि समन्यवक रामकुमार सिंह, त्रिलोकी राय, प्रखंड आत्मा के अध्यक्ष रविकांत सिंह के साथ दर्जनों किसान मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
भारत की महान पुत्री ‘भगिनी निवेदिता’
सीवान में गोली मारकर भाग रहे आरोपित को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला
नटवरलाल को दो राज्यों की पुलिस ने मुजफ्फरपुर में किया गिरफ्तार
यूपी सरकार ने भारी संख्या में आईएएस आईपीएस अधिकारियों को किया स्थानांतरित