नमी के कारण समय पर नहीं हो रही गेहूं की बुआई से किसानों की बढ़ी चिता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
नमी के कारण प्रखंड में गेहूं की बुआई समय पर नहीं हो पा रही है। जिससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। बरसात के दिनों में निचले इलाके के खेतों में जलजमाव के कारण खेतों में नमी बनी हुई है। इससे चंवर के अधिकांश क्षेत्र में गेहूं की बुआई नहीं हो पाई है। अभी भी चंवरों के खेतों में नमी बनी हुई है।
इधर लगातार दो दिनों तक हुई बारिश ने किसानों की चिंता और बढ़ा दी है। कृषक सुरेन्द्र सिंह, रामेश्वर सिंह, मनोज श्रीवास्तव, संजय सिंह, मणीन्द्र सिंह, त्रिलोकी श्रीवास्तव, संजीव सिंह, दिनेश सिंह, जटाशंकर राय व अन्य किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण धान की खेती प्रभावित हो जाती है और दिसम्बर माह तक चंवरों के जलजमाव वाले खेतों में अत्यधिक नमी बने रहने रहने के कारण उपजाऊ भूमि रहने के बावजूद भी गेहूं की बुआई नहीं हो सकी है।
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनय कुमार ने कहा कि प्रखंड में 6500 एकड़ में गेहूं बुआई का लक्ष्य निर्धारित था। इसके लिए किसान 678 क्विंटल बीज की खरीददारी कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि लक्ष्य और बीज की खरीददारी से प्रतीत होता है कि शत-प्रतिशत लक्ष्य के अनुरूप बुआई हो चुकी है लेकिन उन्होंने यह भी माना कि अभी भी निचली सतह की भूमि में बुआई बाकी है।
प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर , रामपुर , सारी पट्टी , जगदीशपुर , हिलसर , ब्रह्मस्थान , मैरी , गोपालपुर सहित अनेक गांवो के निचली सतह वाली भूमि पर गेहूं कि बोआई अभी भी बाकी है ।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट में 15 से 18 आयु के 270 किशोरों को प्रथम दिन लगाई गई कोरोना का टीका
गोप के गाये डा जौहर के मोरे मितवा गीत को सांसद सिग्रीवाल करेंगे आज लोकार्पण
बीमारी छिपाकर की गई शादी एक धोखा है और ऐसा विवाह अवैध व अमान्य : दिल्ली हाईकोर्ट
जीतनराम मांझी समेत पूरे परिवार को हुआ कोरोना, दो PA और सुरक्षा गार्ड भी पॉजिटिव
दलित महिलाओं के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी सावित्री बाई फुले ने.
मुझे नहीं पता पुलिस ने किस मामले में पकड़ा है-अयूब खान.
उत्तर प्रदेश में झांसी रेलवे स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के रूप में जाना जाएगा,क्यों?
सुरक्षा परिषद में सुधार की क्या आवश्यकता है?