किसान की बेटी सुजाता मैट्रिक परीक्षा में किया प्रखंड टॉपर
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड के हथौड़ा गांव के बावली टोला निवासी कमल यादव की बेटी सुजाता यादव ने मैट्रिक की परीक्षा स्व अध्ययन के बल पर प्रथम श्रेणी में 87% नंबर के साथ उत्तीर्ण कर अपने घर परिवार के साथ साथ अपने गांव का नाम भी रौशन किया है ।
विदित हो कि एक मध्यम परिवार से आने वाली सुजाता यादव बचपन से ही पढ़ने में बहुत ही कुशाग्र बुद्धि की बालिका है और गांव में अभावों के बीच पलने के बावजूद भी उसके मनसूबे बहुत ऊंचे हैं और वह आगे चलकर एक डॉक्टर बनना चाहती है ।
बिना किसी ट्यूशन या कोचिंग संस्थान में गए अपने स्व अध्ययन से ही उसने मैट्रिक परीक्षा में हिन्दी में -92, संस्कृत में -87, मैथ्स में -79, साइंस में -93, सोशल साइंस में -92 और अंग्रेजी में -89 नंबर प्राप्त कर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हो कर अपने घर के साथ साथ अपने गांव का नाम भी रौशन किया है जिसके चलते पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है और पूरा गांव उसे बधाई देने और मिठाइयों के साथ जश्न मनाने उसके घर पर जूटा। सुजाता के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाइयां देते हुए जश्न मनाने में जुट गया है। सभी ग्रामवासी उसके उज्जवल भविष्य की कामना कर रहे हैं ।
यह भी पढ़े
क्या भोजन की बर्बादी रोकने के लिए क्रांति करने की आवश्यकता है?
गोलियों की गूंज से दहला बिहटा, बालू माफिया व पुलिस में जमकर हुई फायरिंग
एक विदेशी बन गया बिहार में मुखिया, सच्चाई सामने आई तो पंचायत से लेकर पटना तक लोग हैरान