किसान की बेटी को NEET की परीक्षा में लहराया परचम, 720 में से 602 अंक मिले डॉक्टर बनेगी
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सारण जिले के भेल्दी बड़तर निवासी सुरेंद्र प्रसाद यादव की पुत्री पिंकी कुमारी NEET परीक्षा में 2023 में पंचराम लहराया। देश की टॉप एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेने के लिए NEET की परीक्षा पास करनी पड़ती है। NEET परीक्षा 2023 में पिंकी कुमारी ने पंचरम लहराया है।
पिंकी के पिता गांव में खेती किसानी करते हैं।पिंकी को 720 में से 602 अंक मिले हैं। नीट परीक्षा के आधार पर पिंकी को बिहार में अनुग्रह नारायण मेडिकल कॉलेज गया में दाखिला मिला है।
वहां से एमबीबीएस की पढ़ाई करके वह डॉक्टर बनकर बिहार समेत अपने जिले का नाम देशभर में रोशन करने के साथ ही गरीबों की सेवा करना चाहती है। पिंकी के पास होने से गांव में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़े
अष्टम आयुर्वेद दिवस का जनपद में भव्य आयोजन
सिसवन की खबरें : बीडीओ ने विकास मित्र तथा स्वच्छता पर्यवेक्षकों के साथ की बैठक
इजरायल के बाद ताइवान देगा एक लाख भारतीयों को नौकरी,क्यों?
दरभंगा में B.Tech पास मुखिया की मेहनत लाई रंग, इस पंचायत में थाने तक नहीं जाता आपसी विवाद
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप के सदस्यों ने दीपावली के अवसर पर महापुरूषों के प्रतिमाओं की किया सफाई