रघुनाथपुर में हुई बारिश से किसानों को मिली राहत, गर्मी से लोगों को मिली राहत
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर के आसमान में दो दिनों से छाए काले बादल और मौसम के मिजाज में आई बदलाव के बाद गुरुवार की सुबह हुई झमाझम बारिश से किसानों को थोड़ी राहत मिली हैं.
साथ ही आम लोगो प्रचंड गर्मी से बड़ी राहत मिली हैं।दरअसल पिछले कुछ दिनों से बारिश नही होने के कारण किसानों के खेतों में दरारें पड़ गई थी धान के बिचड़ा सुखकर बर्वाद हो रहे थे।
तो महंगे दामो पर कुछ किसान पम्पीसेट से धान की रोपनी करना प्रारंभ कर दिए थे.कुछेक तो मकई के फसल को जिंदा रखने के लिए पटवन करना शुरू कर दिया था।बारिश नही होने की वजह से किसान से लेकर आमजन तक सभी त्राहि-त्राहि कर रहे थे लेकिन इंद्र ने लोगों की परेशानियों को सुन ली। आसमान में एकाएक काले बादल छा गए दिन का नजारा रात जैसा प्रतीत होने लगा। बुधवार को जिला मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश होने के बाद मौसम सुहाना हो गया।
इस दौरान स्थानीय लोगो ने कहा कि अगर यह बारिश लगातार कुछ दिनों तक होते रहे तो किसानों के धान के फसल के लिए लाभकारी होगा क्योंकि किसानों के खेतों में लगे धान के पौधे सुख गए खेतो में दरारें पड़ गई है जितना पानी हों गया उतना ही फायदा होगा। फ़िलहाल बहुत ज्यादा इस पानी से फायदा नही हुआ हलाकिं गर्मी से लोगो को राहत जरूर मिल गई.खबर लिखे जाने तक अभी और बारिश होने के आसार बने हुए थे।
यह भी पढ़े
आपका माधुर्य आपकी याद दिलाता रहेगा डॉक्टर साहब!
राष्ट्रपति चुनाव में NDA उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को मिले 71.79 फीसदी वोट
सीवान सांसद कविता सिंह को हत्या की धमकी, कहा- पति का भी कमलेश तिवारी जैसा होगा हश्र
बाहुबली अनंत सिंह को इंसास राइफल मैगजीन बरामदगी मामले में 10 साल की सजा
अंचलाधिकारी ने की विभिन्न योजनाओं की जांच