किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी में बड़हरिया के किसानों ने लगाये स्टाल
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
किसान मेला सह प्रदर्शनी प्रतियोगिता में सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के समूह के किसानों ने लिया भाग।बड़हरिया प्रखंड अंतर्गत प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह और सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा की देखरेख में सद्भावना कृषक हित समूह ग्राम मलिक टोला पंचायत कैलगढ़ दक्षिण के मुकेश कुमार उमेश कुमार,अंबे महिला खाद्य सुरक्षा समूह बिशुनपुरा पंचायत भोपतपुर की लालसा देवी बसंती देवी रिंकी देवी ने प्रदर्शनी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।
जिसमें इनके द्वारा केले का घौंद,मशरूम, लौकी,कोहड़ा फूलगोभी पत्तागोभी,टमाटर, अमरूद, पपीता, गाजर, मूली, बंडा चुकंदर , शिमला मिर्च आदि का प्रदर्शन लगाया गया। साथ में बड़हरिया प्रखंड से सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह ग्राम मलिक टोला पंचायत कैलगढ़ दक्षिण द्वारा सब्जी का अंबे महिला खाद्य सुरक्षा समूह द्वारा मशरूम,हस्तकला, सिलाई- कढ़ाई, बुनाई, आचार, मुरब्बा आदि, शिव शक्ति फिशरीज कृषक हित समूह ग्राम रोहड़ा खुर्द पंचायत कैलगढ़ दक्षिण द्वारा समेकित कृषि प्रणाली पर कड़कनाथ मुर्गा
मुर्गी बटेर, बड़हरिया कृषक उत्पादक संगठन द्वारा तैयार किए गए सब्जी बीज,अगरबत्ती, मशरूम ,बर्तन धोने वाला साबुन,फिनाइल, हरपिक्स, तेजाब आदि का स्टाल भी लगाया गया। स्टाल में मुकेश कुमार, उमेश कुमार, बलिराम प्रसाद ,लालसा देवी, बसंती देवी, अनुराग कुमार सिंह, रिंकी कुमारी, शक्ति सिन्हा आदर्श, एफपीओ परियोजना प्रबंधक मणींद्रनाथ उपाध्याय, एफपीओ सीईओ विमल प्रकाश, एफपीओ निदेशक अनिल कुमार, अनिता आचार्य आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ई0 शंकर चौधरी के 6 वीं पूण्यतिथि पर चार दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
दो दिवसीय जिलास्तरीय किसान मेला आयोजित
दसवीं के छात्र-छात्राओं का किया गया फेयरवेल
निजामपुर में फ्लावर मिल का हुआ उद्घाटन
सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान जातिवाद गाना बजाने को ले मारपीट, दर्जनभर घायल, दो की स्थिति गंभीर
धूम धाम से मनाया जायगा बिहार” लेलिन” अमर शहीद जगदेव बाबू की जयंती : अल्ताफ
आज सुबह डुमरियाघाट से गुजरेगी रामलला शीला शोभायात्रा
सिधवलिया की खबरें :शराब के नशे में एक गिरफ्तार