मशरूम उत्पादन पर आधारित किसान पाठशाला संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की नगर पंचायत के खानपुर गांव में मशरूम उत्पादन पर आधारित किसान पाठशाला का आयोजन किया गया था।
इसका समापन गुरुवार को किया गया। इस कार्यक्रम में ओयस्टर मशरूम के उत्पाद बनाने जैसे मशरूम का पापड़ नमकीन ,अदौरी, पकौड़ी , आंचार, लिट्टी,पाउडर आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही वहां पर सामग्री तैयार कराया गया। साथ में कृषक परिभ्रमण व प्रशिक्षण करने के लिए किसानों को जागरूक भी किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह,सहायक तकनीकी प्रबंधक रविशंकर सिन्हा एवं दीपशिखा महिला समूह के किसान अनीता देवी सुमन देवी सरस्वती देवी रिंकू देवी लीलावती देवी फुलझड़ी देवी राज नारायण प्रसाद सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
ईद व मोहर्रम में बिजली आती थी होली व दिवाली में बिजली गायब हो जाती थी
पहले समाजवादी सरकार गुंडों की सरकार थी आज वह सब जेल में हैं – सीएम योगी
उतर प्रदेश के युवा रोजगार के तलाश में दर दर भटक रहे हैं – प्रियंका गांधी
यूनाइटेड सीवान ने छपरा को दो गोल से किया पराजित