किसानों को उचित मुआवजा मिले :विवेक शुक्ला
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
बिहार जद यू के वरीय नेता विवेक शुक्ला ने कहा है कि नौतन प्रखण्ड के भुलौली मोड के पास नहर का बाँध टूटने से दो गांव नौतन और रामगढ़ में पानी धुस गया है।किसानों और स्थानीय नागरिकों को जो नुकसान हुआ है ।हम प्रशासन से निवेदन करते हैं उन्हें तत्काल मुआवजा दिया जाए। तथा जल जमाव से होने वाले किसानों के भी नुकसान पर विशेष ध्यान दिया जाए।और उन्हे मुआवजा भी दिया जाए ।नौतन रामगढ़ सहित नौतन के दक्षिण टोला में जो भी नुकसान हुआ है उसके लिए वह स्थानीय्र प्रशासन से हर संभव मदद दिलवाने की पुरजोर कोशिश करेंगे। शुक्ला ने कहा कि वह हमेशा जीरादेई विधानसभा के सम्मान के लिए लड़ते रहे हैं आगे भी लडेंगे।
यह भी पढ़े
प्यार में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती के गाल को ब्लेड से गोदा.
BMP जवान की हत्या, जंगल में मिली लाश.
सात साल की बच्ची से ननिहाल में गैंगरेप, नाना-मामा अरेस्ट, ममेरा भाई भी धरा गया.