किसान का बेटा बना दारोगा, गांव में जश्न का माहौल
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली गांव के एक साधारण परिवार के बेटे ने दारोगा की परीक्षा पास की है। इससे जहां उसके स्वजनों का मान-सम्मान बढ़ा है।वहीं उसने क्षेत्रवासियों का नाम भी रोशन किया है।
बता दें कि बड़हरिया प्रखंड के तेतहली गांव के किसान बीजेंद्र साह व मंजू देवी के पुत्र कौशल कुमार का चयन दारोगा के रुप में हुआ है। उन्होंने तीन नवंबर को कटिहार में ज्वानिंग किया है। साधारण परिवार के कौशल कुमार को 21 अक्तूबर को नियुक्ति पत्र मिला था। अब कौशल बतौर प्रशिक्षु एसआई कटिहार में ट्रेनिंग ले रहे हैं।
ऐसे तो 2019 में रेलवे के ग्रुप डी में उनकी नौकरी हुई थी।जिससे रिजाइनेशन देकर उन्होंने दारोगा की नौकरी ज्वानिंग की है। दृढ़ इच्छाशक्ति के धनी कौशल की यह चौथी नौकरी है।ट्यूशन पढ़ाकर अपनी पढ़ाई और तैयारी करने वाले कौशल ने बाधाओं से कभी हार नहीं मानी। और आखिरकार उन्हें मंजिल मिल गयी।इसे कौशल मां-बाप का आशीर्वाद मानते हैं।
उनकी इस उपलब्धि से परिवार में जश्न का माहौल है। इधर धर्मेंद्र साह,कमलेश कुमार, रंजन कुमार, अर्जुन कुमार, प्रकाश कुमार, बिट्टू कुमार, वंशीलाल साह, भारद्वाज कुशवाहा,कृष्णा जी साह,सच्चिदानंद सिंह,बैरिस्टर सिंह आदि ने कौशल की इस उपलब्धि खुशी का इजहार किया है।
यह भी पढ़े
छात्रों के सृजनात्मकता ने बटोरी प्रशंसा
सभी के लिए लंबा जीवन” थीम के साथ मनाया जा रहा है विश्व टीकाकरण सप्ताह
सी आर पी एफ के दंगा नियंत्रण इकाई ने पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम किया आयोजित