बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता के लिए बड़हरिया से किसानों की टीम हुई रवाना
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा जयराम पाल व उप परियोजना निदेशक आत्मा सीवान के कालीकांत चौधरी के आदेशानुसार प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह कघ देखरेख में बड़हरिया की कैलगढ दक्षिण पंचायत के
मलिक टोला गांव के सद्भावना सब्जी उत्पादन कृषक हित समूह की टीम राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिऐ बीर कुंवर सिंह पार्क पटना के लिए रवाना हुई।
इसमें मुकेश कुमार,हरेराम सिंह, उमेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, भोला सिंह, संजीव कुमार सिंह द्वारा लौकी,
कोहड़ा,बथुवा,फूलगोभी,पत्ता गोभी,ब्रोकली,गाजर,पपीता,अमरूद,बैंगन, शिमलामिर्च, मूली,और बन्डा आदि सब्जी का प्रदर्शन किया। वहीं एटीएम रविशंकर सिन्हा ने नक्कासी और रंगोली के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया।
यह भी पढ़े
दरौली में पुलिस सप्ताह के दौरान केशर स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति जागरूकता रैली निकाली
बिहार पुलिस सप्ताह अंतर्गत पांचवें दिन क्रिकेट मैच का किया गया आयोजन
सारण के मढ़ौरा में अपराधियों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से साढ़े चार लाख रूपया लूटे
बिहार पुलिस पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत पेंटिंग का आयोजन किया गया