घोड़परासों के तांडव से किसान परेशान

घोड़परासों के तांडव से किसान परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

रवी सहित अन्य फसलों को वर्षों से बना रहे अपना शिकार

 

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

किसानों के फसल के दुश्मन बने घोड़परास के कारण क्षेत्र के किसानों में रोज रोज परेशानी
बढ़ रही है । घोरपरास के तांडव का शिकार बन रहे किसानों के समक्ष अब तो कृषि क्षेत्र से मुंह
मोरना पड़ सकता है ।

किसान खेती तो करते है लेकिन घोरपरास के उत्पात के कारण फसल का आधा भी हिस्सा किसान के घर नहीं पहुंचता । सरकार से किसानों ने कई वर्षों से घोरपरास से निजात दिलाने की गुहार लगाते रहे लेकिन सरकार या अधिकारी स्तर पर इस समस्या का कोई निदान नहीं निकल सका । परिणाम यह निकल रहा है कि शायद ही कोई गांव हो जहां इनका उत्पात न हो । किसान अपने फसलों में साग सब्जी को बचाने के लिए नेट का जाल लगा रहे है अथवा कंटीले तार से खेत की घेराबंदी करा रहे है लेकिन इससे भी अंकुश में नहीं आ रहे घोरपरास ।

क्षेत्र के भगवानपुर , सारी पट्टी , रामपुर , गोपालपुर , चोरौली , नदुआं , भिखमपुर ,
सहित पूरे क्षेत्र में समूह के साथ फसलों के दुश्मन के रूप में चरते तथा रौंदते देखे जा रहे है ।
कई बार तो तेज गति से सड़क पार करते वक्त इनका शिकार राहगीर , बाइक चालक आदि हो जा रहे है । किसान त्रिलोकी श्रीवास्तव , दूधनाथ सिंह ओम प्रकाश पांडेय , संजय सिंह , अमरेन्द्र सिंह , आदि ने कहा कि अब कृषि छोड़ना ही एक मात्र उपाय है ।

बी डी ओ डॉ कुंदन ने कहा कि घोरपरास मारने का सरकार से कोई निर्देश नहीं है । किसी
भी वन्य प्राणी को मारना कानून अपराध है । उन्होंने कहा कि किसान अगर शिकायत देते है तो वरीय अधिकारी तक उनकी शिकायत पहुंचाई जाएगी ।

यह भी पढ़े

सी ओ के जनता दरवार में पहुंच फरियादी ने मुखिया से जमीन बचाने के लगाई गुहार

दो दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन

बिजली चोरी की खबरें :  दरियापुर में बिजली चोरी के मामले में जेई ने दर्ज कराई प्राथमिकी 

गोपालपुर में ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की सीओ से की मांग

Leave a Reply

error: Content is protected !!