अनुदानित दर पर वितरित जीरो टिलेज गेहू बीज के पैकेट में एक्सपायर जिंक के मिलने से किसान परेशान
अनुदानित दर से अधिक राशि लेकर बीज का वितरण का किसान ने लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
सीवान जिले के प्रखंड मुख्यालय में स्थित ई किसान भवन परिसर से सरकार के द्वारा अनुदानित दर बीज बिक्री के अनुबंधित सिंह फर्टिलाइजर महाराजगंज के द्वारा किसानों के द्वारा बीज का वितरण किया जा रहा है।जिसमे इन अनुबंधित बीज सिंह फर्टिलाइजर के द्वारा किसानों को उपलब्ध कराए जाने की जिम्मेदारी है।जिसमे जीरो टिलेज प्रत्यक्षण से गेहू की खेती के लिए क्षेत्र के 78 किसानों को बीज उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था।जिसके लिए किसानों से 2670 रुपया लेकर बीज देंना था।लेकिन स्थानीय अधिकारियों के मिलीभगत से अनुबंधित दुकानदार ने अधिक राशि लेकर किसानों को जीरो टिलेज प्रत्यक्षण गेहू की बीज का किट उपलब्ध कराया है।उपलब्ध कराए जीरो टिलेज प्रत्यक्षण किट में दुकानदार के द्वारा जिंक का एक्सपायर पैकेट उपलब्ध कराया गया है।जीरो टिलेज गेहू बीज के किट में मिले एक्सपायरी जिंक को लेकर गुरुवार को सडीहा गांव के किसान रामयोध्या प्रसाद ने बीएओ विनय कुमार से मिल कर शिकायत किया । बीएओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अनुबंधित दुकानदार से जिंक को बदलने का निर्देशन दिया।वही किसान रामयोध्या प्रसाद ने बताया कि सरकार के द्वारा किसानों को लाभ पहुचाने के लिए बीज वितरण का कार्य कराया जा रहा है लेकिन विभाग के लपरवाही से किसानों को लाभ पहुंचाने के बजाय ठगने का काम किया जा रहा है।उन्होंने ने आरोप लगया की विभाग के अधिकारियों के मौन सहमति से अनुबंधित दुकानदार प्रति किसान से बीज पर 10 रुपया से लेकर 30 रुपया तक अधिक कीमत लेते है तथा रसीद भी नहीं देते ।
यह भी पढ़े
1971 के युद्ध में अंबाला से एयर अटैक ने उड़ा दी थी पाकिस्तान की नींद.
नेपाल के मेगा साइकलिंग इवेंट में भाग लेगी पानापुर की बेटी सविता, नेपाल सरकार ने भेजा निमंत्रण
घोड़े पर सवार होकर दूल्हे को लाने निकली एयर होस्टेस दुल्हनिया.
कैबिनेट ने प्रस्ताव से लड़कियों की शादी की कानूनी उम्र अब होगी 21 साल.